डीएम ने ली अधिकारियो की क्लास

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में शिकायत प्रकोष्ठ कक्ष में करकरेत्तर की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भू-राजस्व 91 प्रतिशत, ब्यापारकर 95, आबकारी 89, परिवहन 85, विद्युत 92, मनोरंजन 77 प्रतिशत सहित अन्य विभागों की राजस्व वसूली की गहन समीक्षा किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरहालत में शतप्रतिशत वसूली की जाय। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। सरिता राय आई.जी. स्टैम्प ने बताया कि 90 स्टैम्प पेपरों की जांच में 78.53 लाख रू0 की वित्तीय अनियमितता पकड़ी गयी। डिप्टी कमिश्नर ब्यापारकर मोनू त्रिपाठी ने बताया कि छापे मारकर 11 गाडि़यों से 9.45 लाख रू0 राजस्व की वसूली की गयी। परिवहन अधिकारी  प्रवर्तन बी0के0सिंह ने बताया कि सड़क पर चल रहे अवैध वाहनों से टैक्स वसूली 15.26 लाख रू0किया गया।
मण्डी परिषद की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी मण्डी परिषद अधिकारी जनेश्वर मिश्र योजना की तैयार की गयी कार्ययोजना के बारे में लिखित प्रमाण पत्र देगे कि कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रेषित कर दी गयी है। नगर निकाय की समीक्षा करते हुए सभी अधि0अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुसार जो भी धन तेरहवें वित्त में कार्य हेतु अवमुक्त किये गये हैं उसका हिसाब देने के बाद ही अगला धन अवमुक्त किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी वि0एवंरा0  राधेश्याम को अध्यक्ष नगरपंचायत मछलीशहर एवं अधिशासी अधिकारी के कार्यों की जांच कर जिम्मेदारी निश्चित करते हुए रिपोर्ट करें। जिला अभिहित अधिकारी वी0पी0सिंह ने बताया कि सभी खाद्य निरीक्षक अपने उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर कार्यवाही कर रहे हैं तथा उप जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति प्रमाण पत्र देने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जायेगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी डी0पी0यादव को निर्देशित किया कि मनरेगा के अन्तर्गत पूरे जिले में लगभग 6 लाख जाबकार्ड धारक कार्य कर रहे है। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी/रोजगार सेवक तथा मनरेगा के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों को बताया है कि एक वित्तीय वर्ष 90 दिन कार्य करने वाले मजदूर श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराकर श्रम विभाग द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का लाभ उठावें। प्र0नि0सा0वानिकी को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में अवैध आरा मशीने न चलने पायें।
        इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट वी0के0गुप्त, उप जिलाधिकारी शाहगंज पद्म सिंह, मनोरंजन कर अधिकारी उमाशंकर तिवारी, अधि0अधिकिारी नगरपालिका जौनपुर संजय शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 6967480373057872228

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item