डीएम ने ली अधिकारियो की क्लास
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_4660.html
मण्डी परिषद की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी मण्डी परिषद अधिकारी जनेश्वर मिश्र योजना की तैयार की गयी कार्ययोजना के बारे में लिखित प्रमाण पत्र देगे कि कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रेषित कर दी गयी है। नगर निकाय की समीक्षा करते हुए सभी अधि0अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुसार जो भी धन तेरहवें वित्त में कार्य हेतु अवमुक्त किये गये हैं उसका हिसाब देने के बाद ही अगला धन अवमुक्त किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी वि0एवंरा0 राधेश्याम को अध्यक्ष नगरपंचायत मछलीशहर एवं अधिशासी अधिकारी के कार्यों की जांच कर जिम्मेदारी निश्चित करते हुए रिपोर्ट करें। जिला अभिहित अधिकारी वी0पी0सिंह ने बताया कि सभी खाद्य निरीक्षक अपने उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर कार्यवाही कर रहे हैं तथा उप जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति प्रमाण पत्र देने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जायेगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी डी0पी0यादव को निर्देशित किया कि मनरेगा के अन्तर्गत पूरे जिले में लगभग 6 लाख जाबकार्ड धारक कार्य कर रहे है। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी/रोजगार सेवक तथा मनरेगा के तहत कार्य कर रहे श्रमिकों को बताया है कि एक वित्तीय वर्ष 90 दिन कार्य करने वाले मजदूर श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराकर श्रम विभाग द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का लाभ उठावें। प्र0नि0सा0वानिकी को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में अवैध आरा मशीने न चलने पायें।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट वी0के0गुप्त, उप जिलाधिकारी शाहगंज पद्म सिंह, मनोरंजन कर अधिकारी उमाशंकर तिवारी, अधि0अधिकिारी नगरपालिका जौनपुर संजय शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।