हरियाणा से अगवा मासूम जौनपुर में बरामद
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_4632.html
जौनपुर। हरियाणा प्रांत के पानीपत से अगवा किये गये बालक को वहां से आयी पुलिस टीम ने यहां पुरानी बाजार चैकी पुलिस की मदद से बरामद कर लिया जिसे अपने साथ लेकर टीम वापस चली गयी। कार्यवाहक चैकी प्रभारी घनश्याम यादव ने बताया कि पानीपत के धोसली गांव निवासी रजिया पत्नी स्व. रमजान का आरोप है कि वहीं की निवासी सोगरा पत्नी अनीस उनके 3 वर्षीय पुत्र अरमान को अगवा कर ली है जिसे जौनपुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार (कोठियावीर) मंे छिपा रखा है। इसी शिकायत पर हरियाणा पुलिस जौनपुर आयी और पुरानी बाजार चैकी पुलिस से सम्पर्क करके छापेमारी करके कोठियावीर से बालक को बरामद कर लिया। इस सम्बन्ध में सोगरा का कहना है कि उसने भतीजे को अपने भाई से गोद लिया था लेकिन उनकी मौत के बाद भाभी रजिया मेरे ऊपर अगवा का आरोप लगा रही है। किसी तरह मशक्कत के बाद बच्चे को पुलिस उसकी मां रजिया को सौंपते हुये अपने साथ हरियाणा लेकर चली गयी। पुरानी बाजार चैकी के कार्यवाहक प्रभारी घनश्याम यादव ने बताया कि उनके साथ आरक्षी अबू बक्र, देवेन्द्र का काफी सहयोग रहा।