जौनपुर में बनेगा दो और पुल : अखिलेश यादव
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_4598.html
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुज्जफर नगर के दंगा पीडि़तों का मदद करना सरकार की प्राथमिकता है। उनके आवास के लिए पांच पांच लाख रूपयें की मदद किया जा रहा है।
अखिलेश यादव नें जिले स्तर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी निःशुल्क स्वास्थ सुविधाएं मुहौया कराने का ऐलान किया ही साथ ही जौनपुर वासियों को जाम के झाम से निजात दिलानें के लिए गोमती नदी पर दो और नये पुल बनवानें की घोषणा किया