सपा विधायक अजीमुल हक हत्या के मामले में नामजद

लखनऊ। हिन्दु युवा वाहिनी अंबेडकरनगर के अध्यक्ष रहे रामबाबू गुप्त के भतीजे तथा दवा व्यवसायी की हत्या में आज समाजवादी पार्टी के विधायक अजीमुल हक पहलवान समेत चार लोगों को नामजद किया गया है। हत्या के 24 घंटे से अधिक समय के बाद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। हत्या पर तनाव व जनाक्रोश को देखते हुए टांडा कस्बे में धारा 144 लागू है। बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी व रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है। विरोध स्वरूप कस्बे की दुकानें पूरी तरह बंद रहीं।
मृत व्यवसायी के चाचा वेद प्रकाश गुप्त की तहरीर पर आज दोपहर में टांडा से सपा विधायक अजीमुल हक पहलवान, शाहिद, रहमान व इरफान के विरुद्ध हत्या एवं हत्या कराने का मुकदमा दर्ज किया गया है। डीआइजी ने बताया मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषी कितने भी ताकतवर होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। डीआइजी ने कहा कि रामबाबू के घर के सामने सुरक्षा में पिकेट ड्यूटी घटना के समय क्यों नहीं थी। इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कल रात अंबेडकरनगर के टांडा कस्बे में अलीगंज थाना क्षेत्र के हंस तिराहे पर दवा की दुकान पर बैठे युवा व्यवसायी राममोहन उर्फ शीतल गुप्त की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे इसके बाद भीड़ वाले क्षेत्र से भी से भाग निकले। परिवारीजनों ने शव मकान के सामने रखकर आवागमन ठप रखा। अधिकारी देररात तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की जुगत में लगे रहे। बलपूर्वक शव को वाहन में रखकर जिला मुख्यालय भेजवा दिया। सूचना पर रात में ही मंडलायुक्त संजय प्रसाद व पुलिस उप महानिरीक्षक बीडी पाल्सन भी पहुंच गए।
-विधायक के दबाव में नहीं हुयी थी कार्रवाई
वादी मुकदमा वेद प्रकाश गुप्त की तहरीर के मुताबिक तीन मार्च को उनके भाई रामबाबू गुप्त की हत्या की गयी। टांडा विधायक अजीमुलहक पहलवान के इशारे पर व साजिश के तहत छज्जापुर निवासी इरफान व रहमान एवं अलीगंज निवासी शाहिद ने वारदात को अंजाम दिया था। इसमें राममोहन उर्फ शीतल पुत्र रामप्रकाश अहम गवाह था। घटना के बाद से ही परिवारीजनों को मुकदमा वापस लेने की धमकियां मिल रही थीं। इसकी प्राथमिकी भी थाने पर दर्ज कराकर सुरक्षा की गुहार की गयी लेकिन मामला सत्तादल के विधायक से जुड़ा होने के कारण न तो सुरक्षा मिली और न ही कार्रवाई हुई। इस कारण घटना की पुनरावृत्ति हो गयी।

Related

खबरें 2881830896221498417

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item