जिंदगी की राह में रोड़ा बन रही महिला को तांत्रिक ने उतारा मौत के घाट
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_4278.html
5 हत्यारोपी गिरफ्तार एवं कट्टा-कारतूस बरामद
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अरगूपुर खुर्द गांव में बीते 28 दिसम्बर को हत्या कर फेंकी मिली अज्ञात महिला के लाश की शिनाख्त होने के साथ पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतका की शिनाख्त एवं उसके हत्यारों की सुराग में टीम लगी थी जिसको सूचना मिली कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव निवासी गुरू गोविन्द उपाध्याय पुत्र सुखदेव उपाध्याय जो तंत्र-मंत्र का काम करता है, की बोलेरो उस घटना में लिप्त थी। इसी पर पुलिस ने वाहन नम्बर यूपी 65 ए.क्यू.-3676 को कब्जे में ले लिया जिस पर सवार लोगों में कमलेश विश्वकर्मा पुत्र लालजीत निवासी पतहना, गुरू गोविन्द उपाध्याय निवासी पतहना, श्यामदेव उर्फ मुनटुन पुत्र लल्लन गिरि निवासी पतहना, पंचम यादव पुत्र शिवराम यादव निवासी कोठवार तथा मुकेश यादव पुत्र चन्द्रशेखर निवासी सुल्तानपुर गौड़ थाना सरायख्वाजा मिले। पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान श्यामदेव के पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बताया गया कि इसी तमंचे से बिन्दा सिंह पुत्री रामजी निवासी कौरूप थाना कगरहर जिला रोहतास (बिहार) को बीते 27-28 दिसम्बर की रात इसी गाड़ी में पहले उसके गले को रस्सी से कसा गया तथा बाद में अरगूपुर खुर्द के पास नीचे उतारकर उसे गोली मार दिया गया। बतौर पुलिस हत्या के कारण के बारे में गुरू गोविन्द ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से मेरी सम्पत्ति की लालच में वह मेरे साथ रहने के लिये जिद करने लगी थी जबकि मैं परिवार वाला हूं। इस पर उसे रास्ते से हटाने के लिये उपरोक्त के साथ मिलकर ऐसा किया गया। इस सफलता में शाहगंज कोतवाली पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के सदस्य शामिल रहे।
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अरगूपुर खुर्द गांव में बीते 28 दिसम्बर को हत्या कर फेंकी मिली अज्ञात महिला के लाश की शिनाख्त होने के साथ पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतका की शिनाख्त एवं उसके हत्यारों की सुराग में टीम लगी थी जिसको सूचना मिली कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव निवासी गुरू गोविन्द उपाध्याय पुत्र सुखदेव उपाध्याय जो तंत्र-मंत्र का काम करता है, की बोलेरो उस घटना में लिप्त थी। इसी पर पुलिस ने वाहन नम्बर यूपी 65 ए.क्यू.-3676 को कब्जे में ले लिया जिस पर सवार लोगों में कमलेश विश्वकर्मा पुत्र लालजीत निवासी पतहना, गुरू गोविन्द उपाध्याय निवासी पतहना, श्यामदेव उर्फ मुनटुन पुत्र लल्लन गिरि निवासी पतहना, पंचम यादव पुत्र शिवराम यादव निवासी कोठवार तथा मुकेश यादव पुत्र चन्द्रशेखर निवासी सुल्तानपुर गौड़ थाना सरायख्वाजा मिले। पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान श्यामदेव के पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बताया गया कि इसी तमंचे से बिन्दा सिंह पुत्री रामजी निवासी कौरूप थाना कगरहर जिला रोहतास (बिहार) को बीते 27-28 दिसम्बर की रात इसी गाड़ी में पहले उसके गले को रस्सी से कसा गया तथा बाद में अरगूपुर खुर्द के पास नीचे उतारकर उसे गोली मार दिया गया। बतौर पुलिस हत्या के कारण के बारे में गुरू गोविन्द ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से मेरी सम्पत्ति की लालच में वह मेरे साथ रहने के लिये जिद करने लगी थी जबकि मैं परिवार वाला हूं। इस पर उसे रास्ते से हटाने के लिये उपरोक्त के साथ मिलकर ऐसा किया गया। इस सफलता में शाहगंज कोतवाली पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के सदस्य शामिल रहे।