पुलिस लाइन में हुआ चेंज मैनेजमेंट कार्यशाला

जौनपुर। पुलिस लाइन के सभागार में सोमवार को चेंज मैनेजमेंट कार्याशाला का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ अपर पुलिस  अधीक्षक (नगर) डा. श्रीपति मिश्र ने किया। आयोजन में अपर पुलिस  अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक, सीसीटीएनएस प्रशिक्षणप्राप्त समस्त उपनिरीक्षक, आरक्षी उपस्थित रहे जिसके सम्बन्ध में एनआईआई टेक्नोलाॅजी के आसिफ जमाल व कम्प्यूटर प्रशिक्षक हिमांशु शेखर सिंह द्वारा सीसीटीएनएस के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। प्रातः 11 बजे शुरू हुये प्रथम चक्र में लोगों को बताया गया कि वर्ष 2009 में भारत सरकार द्वारा यह योजना बनायी गयी। इसके तहत आम जनता घर से शिकायत दर्ज कर सकेगी। चरित्र, नौकरों, किरायेदारों का सत्यापन, शस्त्र लाइसेंस आदि का आवेदन कम्प्यूटर/इण्टरनेट के माध्यम से घर बैठे ही किया जा सकेगा। अपराध व अपराधियों के बारे में गोपनीय सूचनाएं भी इसी माध्यम से पुलिस को दी जा सकेगी। साथ ही पुलिसकर्मियोें द्वारा किये अन्याय की शिकायत भी आसानी से की जा सकेगी। न्यायालय में सुनवाई के दौरान मुकदमों की प्रगति रिपोर्ट भी आसानी से प्राप्त की जा सकेती है। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत देश के सभी थानों, वरिष्ठ अफसरों के कार्यालय, डीजीपी मुख्यालय, पुलिस कण्ट्रोल रूम, एसपी, एएसपी, सीबीआई यहित अन्य इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को कम्प्यूटराइज्ड कर नेटवर्किंग के जरिये आपस में जोड़ने की व्यवस्था है। उत्तर प्रदेश में इसकी शुरूआत वर्ष 2011 में भारत सरकार द्वारा की गयी। इस मौके पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 4017777004454024344

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item