विश्व एड्स दिवस पर नगर में निकाली गयी जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_4086.html
जौनपुर। विश्व एड्स दिवस पर जिला मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जनजागरूकता रैली निकालने के साथ ही जगह-जगह गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने एड्स से सम्बन्धित जानकारियों से लोगों को अवगत कराते हुये इससे बचने की सलाह दिया। इसी क्रम में भारतीय जनसेवा आश्रम के बैनर तले नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार से एक विशाल जनजागरूकता रैली निकाली गयी जिसका शुभारम्भ जिला क्षय रोग चिकित्सालय के छाती एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ (चेस्ट स्पेशलिस्ट) डा. अतुल श्रीवास्तव ने हरी झण्डी दिखाकर किया। यहां से निकली रैली नगर भ्रमण करते हुये समाप्त हो गयी जहां उपस्थित लोगों के बीच डा. श्रीवास्तव ने एड्स के लक्षण, बचाव, उपचार सहित अन्य सम्बन्धित जानकारियों को बताया। साथ ही इससे सचेत रहने की सलाह भी दिया। अन्त में उन्होंने कहा कि ‘एड्स का ज्ञान बचाये जान’। इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजेन्द्र कुमार, परियोजना प्रबंधक प्रमोद गौतम, डा. अजय सिंह, डा. प्रभाकर सिंह, डा. सुशील अग्रहरि, मंजरी राय, राजकुमार पाण्डेय, पंकज कुमार, रूपेश पाण्डेय, राजकुमारी, मीरा गुप्ता सहित तमाम चिकित्सक, गणमान्य नागरिक, सम्बन्धित उपस्थित रहे।