यूपी में निजी चीनी मिलों की कुर्की शुरू

लखनऊ। पेराई का दवाब बढ़ाने को सरकार ने तेवर सख्त करते हुए नौ बड़े चीनी मिल समूहों के खिलाफ कुर्की और ब्याज समेत रकम वसूली का निर्देश दिया है। दूसरी ओर विपक्षी दलों और किसान संगठनों का जिलों तथा मिलों पर धरना-प्रदर्शन का दौर शनिवार को भी जारी रहा।
प्रमुख सचिव राहुल भटनागर ने कल विभागीय बैठक के बाद बताया कि निश्चित तिथि के अनुसार पेराई शुरू न करने वाली चीनी मिलों पर कठोर विधिक कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी कुर्की से लेकर गिरफ्तार की कार्रवाई भी करेंगे। मिलों पर रिसीवर नियुक्त करने के सवाल पर भटनागर ने कहा, नियत समय पर पेराई शुरू न करने पर सभी आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक 31 चीनी मिलों में पेराई शुरू हो गई है। इनमें 22 सहकारी, एक निगम व आठ निजी क्षेत्र के मिले हैं। दस निजी मिलों ने पेराई शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया है।
बजाज समूह की किनौनी (मेरठ) बकाया : 45.53 करोड़ तथा कुंदरकी (गोंडा) बकाया : 42.87 करोड़, बिरला समूह की स्योहारा (बिजनौर) बकाया : 52.01 करोड़, उत्तम समूह की सेहरामऊ (सहारनपुर) बकाया : 23.17 करोड़, डालमिया समूह की निगोही (शाहजहांपुर) बकाया : 24.94 करोड़, श्रीराम समूह की अजबापुर (लखीमपुर) बकाया : 40 करोड़, त्रिवेणी समूह की खतौली (मुजफ्फनगर) बकाया : 49.44 करोड़ और बलरामपुर समूह की गुलड़िया (लखीमपुर) बकाया : 25.02 करोड़ व बलरामपुर : 37.48 करोड़ से दस प्रतिशत ब्याज व दस प्रतिशत रिकवरी चार्ज वसूला जाएगा। भुगतान न होने पर कुर्की व गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी।

Related

खबरें 669954230408461490

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item