सात आइपीएस का तबादला
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_3983.html
लखनऊ। महीनों से महानिरीक्षक से अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत
सात आइपीएस अधिकारियों को आज नई तैनाती मिली है। इसके अलावा 27 पीपीएस
अधिकारियों का तबादला किया गया है।
एडीजी/आइ सुरक्षा, बिश्जीत महापात्रा को एडीजी मानवाधिकार, एडीजी/ आइजी, सीबीसीआईडी डीएल रत्नम को एडीजी पीटीसी सीतापुर, एडीजी तकनीकी सेवाएं भवेश कुमार सिंह को एडीजी कार्मिक,लखनऊ, एडीजी पीएसी/आइजी पीएसी मध्य जोन डा0 देवेन्द्र सिंह चौहान एडीजी दूरसंचार, आइजी कानून-व्यवस्था राज कुमार विश्वकर्मा को एडीजी तकनीकी सेवाएं, एडीजी/आइजी विजय कुमार को एडीजी पीटीसी, उन्नाव, एडीजी/आइजी बजट बृज राज को एडीजी भवन कल्याण इलाहाबाद के पद पर तैनाती दी गई है।
एडीजी/आइ सुरक्षा, बिश्जीत महापात्रा को एडीजी मानवाधिकार, एडीजी/ आइजी, सीबीसीआईडी डीएल रत्नम को एडीजी पीटीसी सीतापुर, एडीजी तकनीकी सेवाएं भवेश कुमार सिंह को एडीजी कार्मिक,लखनऊ, एडीजी पीएसी/आइजी पीएसी मध्य जोन डा0 देवेन्द्र सिंह चौहान एडीजी दूरसंचार, आइजी कानून-व्यवस्था राज कुमार विश्वकर्मा को एडीजी तकनीकी सेवाएं, एडीजी/आइजी विजय कुमार को एडीजी पीटीसी, उन्नाव, एडीजी/आइजी बजट बृज राज को एडीजी भवन कल्याण इलाहाबाद के पद पर तैनाती दी गई है।