
जौनपुर। जफराबाद-इलाहाबाद रेलमार्ग पर स्थित जंघई रेलवे स्टेशन के पास बीती रात किसी टेªन से कटकर एक युवक व युवती ने आत्महत्या कर लिया जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाने के बाद पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त स्टेशन के पास बीती रात किसी टेªन से कटने पर एक युवक-युवती की लाश मिली जिसकी जानकारी होने पर मौके पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। इस दौरान पहुंची पुलिस ने उनकी शिनाख्त ममता मौर्या 18 वर्ष पुत्री सीताराम निवासी सेमरीडीह थाना मीरगंज एवं उसके पड़ोसी सुबाष चैहान 20 वर्ष पुत्र श्याम नारायण के रूप में करवायी। घर से लगभग 2 किमी दूर मिले दोनों शवों के बारे में चर्चा है कि इनमें पिछले काफी दिनों से प्रेम-प्रपंच चल रहा था जो परिजनों के दबाव पड़ने पर एक साथ जीने की आशा न मिलने पर एक साथ मरने की कसमें खाते हुये अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिये। चर्चा है कि बीते शनिवार से ममता लापता थी जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे कि रात मंे सूचना मिली कि उसकी लाश पड़ोसी युवक सुबाष के साथ रेलवे टैªक पर है। पुलिस के अनुसार परिजनों को बुलवाकर शवों की शिनाख्त करवाने के बाद शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया गया।