सुल्तानपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को डेªस वितरित
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_3603.html
जौनपुर। सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क डेªस वितरण का कार्यक्रम निरन्तर चल रहा है जिसके क्रम में विकास खण्ड सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में कुल 340 बच्चों को डेªस वितरित किया गया। साथ ही जूनियर हाईस्कूल सुल्तानपुर के 150 बच्चों में डेªस वितरित हुआ। डेªस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र रहे जिन्होंने 5 बच्चों को डेªस देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् खण्ड विकास अधिकारी सुरेश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने अन्य बच्चों को डेªस दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सर्वेश सिंह, ग्राम प्रधान जवाहर लाल, पूर्व ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह, प्रबंध समिति के अध्यक्ष उमेश वर्मा, न्याय पंचायत समन्वयक संजीव सिंह, प्रधानाध्यापिका प्राथमिक श्रीमती छाया सिंह, प्रधानाध्यापक जूनियर आफताब आलम, जूनियर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक राजेश सिंह, निरूपमा सिंह, कुसुमलता, निर्मला देवी सहित अन्य सम्बन्धित व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।