प्रोटोकाल या सरकारी धन का दुरुपयोग
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_3590.html
जौनपुर : इसे प्रोटोकाल कहे या सरकारी धन का दुरुपयोग। जिसके चलते एक ही
दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव दोनों
अलग-अलग उड़न खटोला से जनपद में चार दिसंबर को आ रहे है। इसके लिए एक ही
स्थान पर प्रशासन दो हैलीपैड तैयार करवा रहा है। उनके इस तरह उड़ान भरने व
उतरने को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे है। सोमवार को अधिकारियों ने
मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया।
राज्यमंत्री जगदीश सोनकर के यहां चार दिसंबर को वैवाहिक कार्यक्रम में यह दोनों नेता आ रहे है। प्रशासन को पहले सिर्फ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने की सूचना थी। मगर अचानक लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव के आने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आ गया। इसको लेकर पीडब्लूडी को दो हैलीपैड बनाने की जिम्मेदारी दे दी गई। जो मंगलवार तक बनकर तैयार हो जाएगा। हैलीपैड से घर तक पहुंचने वाले रास्ते में एक प्लाट की दीवार भी आ रही है। जिसे भी गिरा दिया जाएगा। जिससे फ्लीट में किसी तरह की अड़चन न आ सके। कयास लगाए जा रहे है कि सीएम करीब दो बजे के आस-पास आ सकते है। सीएम के आगमन को लेकर डीआईजी ए सतीश गणेश ने जनपद में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसके साथ ही सभी को उनकी जिम्मेदारियों को बता दिया। उन्होंने डीएम सुहास एलवाई, एसपी हैप्पी गुप्तन के साथ मौके पर पहुंचकर हैलीपैड, रास्ते का जायजा लिया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी को आवश्यक निर्देश दिया।
राज्यमंत्री जगदीश सोनकर के यहां चार दिसंबर को वैवाहिक कार्यक्रम में यह दोनों नेता आ रहे है। प्रशासन को पहले सिर्फ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आने की सूचना थी। मगर अचानक लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव के आने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आ गया। इसको लेकर पीडब्लूडी को दो हैलीपैड बनाने की जिम्मेदारी दे दी गई। जो मंगलवार तक बनकर तैयार हो जाएगा। हैलीपैड से घर तक पहुंचने वाले रास्ते में एक प्लाट की दीवार भी आ रही है। जिसे भी गिरा दिया जाएगा। जिससे फ्लीट में किसी तरह की अड़चन न आ सके। कयास लगाए जा रहे है कि सीएम करीब दो बजे के आस-पास आ सकते है। सीएम के आगमन को लेकर डीआईजी ए सतीश गणेश ने जनपद में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसके साथ ही सभी को उनकी जिम्मेदारियों को बता दिया। उन्होंने डीएम सुहास एलवाई, एसपी हैप्पी गुप्तन के साथ मौके पर पहुंचकर हैलीपैड, रास्ते का जायजा लिया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी को आवश्यक निर्देश दिया।