दया नहीं अधिकार चाहिए, हमें सभी का प्यार चाहिए

 जौनपुर : विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मंगलवार को जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। मूक-बधिर बच्चों ने डायट परिसर में नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रचना विशेष विद्यालय के बच्चों ने जागरुकता रैली में दया नहीं अधिकार चाहिए, हमें सभी का प्यार चाहिए आदि आकर्षक नारे लगाए।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा में शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मूक बधिर एवं दृष्टि बाधित छात्रों ने डायट परिसर में शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागिता किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दीप प्रज्ज्वलन एवं शांति का प्रतीक गुब्बारा छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मूक-बधिर छात्राओं का नृत्य देखकर शाबासी दी और उनके पास जाकर प्रोत्साहित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन व खेलकूद प्रतियोगिता से इन बच्चों में भी सामान्य बच्चों के समक्ष खड़े होने में कारगर साबित होते हैं। जिला समन्वयक मंजू पासवान ने समेकित शिक्षा प्रणाली की जानकारी दिया। इस मौके पर गहना कोठी के प्रोप्रराइटर विवेक सेठ ने 120 छात्राओं को कंबल, स्वेटर, मंकी कैप, एयर बैग वितरित किया वहीं लायंस क्लब जौनपुर सूरज व लायंस क्लब द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया गया। समारोह में उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत, विश्वजीत आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में रचना विशेष विद्यालय रासमंडल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला विकलांग कल्याण अधिकारी शैलेष राय ने कहा कि विकलांगों को शिक्षण-प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने सात बच्चों को ट्राइसाइकिल वितरित किया। समारोह के बाद बच्चों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में शामिल बच्चों ने हम होंगे कामयाब, दया नहीं अधिकार चाहिए, हमें सभी का प्यार चाहिए, देख नहीं देना धिक्कार, हमें चाहिए सबका प्यार, हमारी क्षमता को देखे, अक्षमता को नहीं आदि नारा लगाते हुए बैनर व होर्डिग लेकर चल रहे थे। रैली मानिक चौक, किला, हिंदी भवन होते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। विद्यालय के प्रबंधक नसीम अख्तर ने आगतों के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 4655123679762861382

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item