पालिका का मजबूत स्तम्भ है पत्रकारः प्रमोद जायसवाल

झंझावतों को झेलते हुये नयी दिशा दे रहा पत्रकारः सुशील
दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ का मनाया गया चतुर्थ वर्षगांठ
    जौनपुर। आज देखा जा रहा है कि बाजार में क्या बिकाऊ है, वही पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं जबकि जनतंत्र में पत्रकार पालिका का मजबूत स्तम्भ है एवं समाचार-पत्र समाज का दर्पण। उक्त बातें यमदग्नि ऋषि के तपोभूमि जौनपुर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टूडे’ के चतुर्थ वर्षगांठ पर मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डेली न्यूज एक्टिविस्ट के ब्यूरो प्रमुख प्रमोद जायसवाल ने कही। इसी क्रम में दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्वांचल के वरिष्ठ उद्घोषक सुशील वर्मा ने कहा कि तमाम झंझावतों को झेलते हुये पत्रकार आज अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को नयी दिशा दे रहा है। समाचार-पत्र और पत्रकार उस हर पीडि़त की पीड़ा को अपनी पीड़ा मानते हैं जिनकी सुनवाई कहीं नहीं होती है। समाचार पत्र के सम्पादक रामजी जायसवाल ने कहा कि जनता की आवाज सदैव उजागर करने का व्रत लेकर ही इस पत्र का सम्पादन किया हूं। यह मेरा साध्य है, साधन नहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला एवं संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट किया। इस अवसर पर वाराणसी के पत्रकार बृजेश सिंह पाजू, तेजस कलर लैब के अधिष्ठाता विजय सिंह, तेजस बाजार के कुमार कमलेश, संजय अस्थाना, सूरज साहू, अजीत सोनी, महर्षि सेठ, राजेश मौर्य, अवधेश मौर्य, शुभांशू जायसवाल, अंकित जायसवाल, न्यायालय प्रतिनिधि महेन्द्र प्रजापति, वैभव जायसवाल, राजकुमार मौर्य, योगेश जायसवाल, राजेश साहू, संजय शुक्ला, सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार उपस्थित रहे। अन्त में जिला संवाददाता अजय पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार जताया।

Related

खबरें 1263815964176501249

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item