बीपीएल परिवार के लोग अब इलाज से नहीं रहेंगे वंचित

 जौनपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्यक्रम के जिला प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि गांवों में रह रहे बीपीएल परिवार के लोग अब इलाज से वंचित नहीं रहेंगे। ग्राम प्रधानों के सहयोग से आगामी बीस दिसंबर से आंगनबाड़ी व आशा गांव-गांव जाकर स्मार्ट कार्ड बनवाएंगी। इसमें जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह सोमवार को ब्लाक सभागार में ब्लाक स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
प्रभारी चिकित्साधिकारी मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि स्मार्ट कार्ड उन्हीं का बनेगा जिनका नाम सरकार द्वारा जारी गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों की सूची में हो। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं से स्मार्ट कार्ड ईमानदारी से बनवाने की अपील की। सीडीओ राधा रानी ने कहा कि सरकार की इस योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे। इसमें किसी का दबाव न मानकर आप निर्भीक ढंग से अच्छे से काम करें।
कार्यक्रम में डा.तरुण सिंह, मेवा लाल गुप्ता, डा.राम चरित्तर निषाद, गायत्री सिंह, क्षमानाथ सिंह, फूलचंद पाल आदि प्रमुख थे।

Related

खबरें 2932514821134823559

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item