यूपी के मंत्री करा रहे है गौ कशी: विहिप

जौनपुर पुलिस पैसा लेकर पास कराती है गाय लदी ट्रक
जौनपुर व आसपास का इलाका गो तस्करो का गढ़ बनता जा रहा है खासकर शाहगंज तहसील । इस इलाके से आये दिन पशु तस्कर रात के अँधेरे में ट्रको पर लादकर गायो  को बगाल भेज रहे है, उधर हमारी पुलिस चैन की नीद सोती रहती है। धन्य हो विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ जो अपनी जान की बाज़ी लगाकर इस ठण्ड में रात भर जागकर गायो को ले जाने वाले ट्रको का पीछा करके बेजुबां जानवरो को तस्करो के चंगुल से मुक्त करते है.। हिन्दू संगठनो ने सीधा आरोप लगाया है कि यूपी सरकार मंत्रियो का इन पशु तस्करो को संरक्षण प्राप्त है।
जौनपुर जिले के जय किसान इंटर कालेज के मैदान में बंधी ये गाये किसी पशु मेले में नही आयी है। इन्हे पशु तस्कर बध के लिए बंगाल ले जा रहे थे। यह तो संजोग अच्छा था की 7 ट्रको पर लदी इन पशुओ पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ की नजर पड़  गई। दरअसल कल रात पशु तस्कर फैज़ाबाद से 7 ट्रको पर लादकर 126 गाय और बछड़े बंगाल के लिए निकले थे। इसकी सूचना विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को लगी तो वाराणसी जौनपुर और फैज़ाबाद के कार्यकर्ताओ ने इन पशुओ को तस्करो के चंगुल छुड़ाने के लिए सक्रिय हो गये। पशुओ से लदी ट्रको का काफिला जैसे ही जौनपुर सीमा में प्रवेश किया तो कर्यकर्ताओं ने इसकी सूचना शाहगंज पुलिस को दिया लेकिन पुलिस वाले  रजाइयों से बाहर निकलना मुफीद नही समझा। जब ट्रके खेतासराय थाने की सीमा में प्रवेश किया तो कार्यकर्ताओ ने एसऒ खेतासराय को काल किया तो उन्होंने ने भी तस्करो को पकड़ने से इंकार कर दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओ ने सीधे आईजी वाराणसी और एसपी को फोन करके पूरी जानकारी दिया। आईजी के आदेश पर सरायखाजा थाने की पुलिस ट्रको को रोककर इन गाये  को बरामद करते हुए 4 तस्करो को गिरफ्तार कर लिया है। हिंदूवादी संगठनो ने पुलिस पर पैसा लेकर ट्रको को पास कराने का आरोप लगाया है साथ में यूपी के मंत्रियो पर पशु तस्करो को संरक्षण देने के बात कही है।

Related

खबरें 727398911631567678

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item