
आज पूर्वान्ह सचिव सामान्य प्रशासन पी0वी0जगनमोहन ने उप निदेशक कृषि,उद्यान,कृषि रक्षा,ऊसर भूमि सुधार आदि विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। मृदा परीक्षण लैब का निरीक्षण किया तथा प्रगतिशील किसानों से मृदा परीक्षण, खाद ,बीज आदि के बारे में मोबाइल से जानकारी प्राप्त किया। नवम्बर माह में सदर तहसील में 3852 कृषकों के मृदा परीक्षण किया गया । इसी प्रकार सभी तहसीलों में मृदा परीक्षण कराया गया है। उद्यान विभाग की नर्सरी ,कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।उन्होंने उप निदेशक कृषि एस0एन0 दूबे को निर्देशित किया कि तहसील दिवसों में बैनर लगाकर अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। जिलाधिकारी सुहास एलवाई,सी0डी0ओ0 पी0सी0 श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। सचिव के साथ मुख्य विकास अधिकारी का काफिला राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज का निरीक्षण किया तथा छात्राओं के कक्षों में जाकर अध्यापकों से शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त किया। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि विभिन्न जिलों से 5 अध्यापक पढ़ा रहे है। अंगेजी और समाजशास्त्र के शिक्षक नही है। चतुर्थ श्रेणी का कोई कर्मचारी नही है। उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के ए0पी0एम0 वी0के0श्रीवास्तव, सहायक अभियंता आर0एन0यादव बताया कि धन न उपलब्ध होने के कारण निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है। धन मिलते ही शीघ्र कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा। अनावासीय केराकत तहसील परिसर भवन का भी निरीक्षण किया तथा सहायक अभियंता आर0एन0यादव को निर्देशित किया कि गुणवत्तायुक्त कार्य कराकर दो माह के भीतर उप जिलाधिकारी को सौंप दें। सौंपने से पहले तकनीकी जांच कराने का निर्देश दिया।स्वास्थ्य केन्द्र केराकत के विभिन्न वार्डों, प्रसवकक्ष, परिवार नियोजन कक्ष, आपरेशन कक्ष का निरीक्षण किया तथा दवा काउण्टर पर उपस्थित मरीजों से बात कर जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने मु0चि0अ0 डा0 पी0एन0रावत को निर्देशित किया कि 24 घंटे चिकित्सक अस्पताल में उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी पी.सी.श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि देर रात में आकस्मिक जांच करायी जाय ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आम जनता के लिए डाक्टर उपलब्ध रहते हैं कि नही। डोभी वि0ख0 के डा0 राममनोहर लोहिया अमिलिया सानी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया तथा प्राथमिक विद्यालय पर चैपाल लगाकर जनता की शिकायतों को सुना तथा मौके पर ही अधिकारियों को दूर करने का भी निर्देश दिया। शासन के निर्देशानुसार ग्रामींण क्षेत्रों में 5 घंटे दिन तथा 5 घंटे रात में विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। अधि0अभि0 विद्युत ए0के0मिश्र ने बताया कि आकस्मिक कटौती को छोड़कर 10 घंटे विद्युत दी जा रही है। एस0डी0ओ0 विद्युत को मौके पर रहकर विद्युत समस्या निपटाने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 जलनिगम को खराब हैण्डपम्पों को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इन्दिरा आवास, लोहिया आवास, सभी प्रकार की पेंशन,छात्रवृत्ति, लैपटाप, बेरोजगारी भत्ता, मनरेगा राशनकार्ड, कृतिम गर्भाधान, आदि योजनाओं की गहन समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर सी.डी.ओ. पी.सी.श्रीवास्तव,डी0 डी0 ओ0 तेजप्रताप मिश्र, पी0डी0 सत्येन्द्रनाथ चैधरी, डी0एस0टी0ओ0 रामनरायन, सी.वी.ओ. डा0 आई.ए.खान, उप जिलाधिकारी रिंकी जायसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मायाराम वर्मा,डी0पी0 आर0ओ0 ए0के0सिंह, डी0एस0ओ0 सीमा सिंह, अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।