अज़दारो ने कर्बला वालो को दिया पुरसा
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_2663.html
जौनपुर में कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत के बाद
उनके परिवार वालो पर ढाये गए ज़ुलुमो सितम की याद में एक विशाल अलम नवचंदी व
अमारी का जुलूस निकला गया जिसमे हजारो की संख्या में अज़दारो ने शामिल हो
कर कर्बला वालो को पुरसा दिया ,इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे
जवाद ने तक़रीर कर कर्बला की दास्ताँ सुना कर पूरा माहौल ग़मगीन कर दिया
मीर बहादुर अली के इमामबाड़े में जमा हुवे ये सारे -अज़ादार आज उस मजलूम इमाम का गम मना रहे जिनकी शहादत के बाद उनके परिवार वालो पर इतने ज़ुल्म ढाये गये की दुश्मनों की आखे भी नम होगयी ,इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके परिवार वालो को कैदी बना कर मदीने की गलियों में नंगे सर घुमाया फिराया गया,यहाँ तक की कोडों से उनकी पिटायी भी की गयी,मौलाना कल्ब्बे जव्वाद ने जब यह मंज़र बया किया तो अज़दारो की आँखों से आसू भने लगे
मजलिस के बाद शबिहे अलम ,ज़ुलजन्हा ,व अमारी निकला गया जिसकी जियारत करने के लिए लोग उमड़ पड़े अज़दारो ने नौहा मातम कर अपना नजराने अकीदत पेश किया इस मौके पैर मौलाना कल्ल्बे जव्वाद ने शिया मुसलमानों पर हो रहे आतंकी हमलो की निंदा करते हुवे विरोध पर्द्रशन करने का आह्वान किया
देर रात यह जुलूस सदर इमामबाड़े पहोच जहा अज़दारो ने मातम केर अपने इमाम को अलविदा किया
मीर बहादुर अली के इमामबाड़े में जमा हुवे ये सारे -अज़ादार आज उस मजलूम इमाम का गम मना रहे जिनकी शहादत के बाद उनके परिवार वालो पर इतने ज़ुल्म ढाये गये की दुश्मनों की आखे भी नम होगयी ,इमाम हुसैन की शहादत के बाद उनके परिवार वालो को कैदी बना कर मदीने की गलियों में नंगे सर घुमाया फिराया गया,यहाँ तक की कोडों से उनकी पिटायी भी की गयी,मौलाना कल्ब्बे जव्वाद ने जब यह मंज़र बया किया तो अज़दारो की आँखों से आसू भने लगे
मजलिस के बाद शबिहे अलम ,ज़ुलजन्हा ,व अमारी निकला गया जिसकी जियारत करने के लिए लोग उमड़ पड़े अज़दारो ने नौहा मातम कर अपना नजराने अकीदत पेश किया इस मौके पैर मौलाना कल्ल्बे जव्वाद ने शिया मुसलमानों पर हो रहे आतंकी हमलो की निंदा करते हुवे विरोध पर्द्रशन करने का आह्वान किया
देर रात यह जुलूस सदर इमामबाड़े पहोच जहा अज़दारो ने मातम केर अपने इमाम को अलविदा किया