जफराबाद क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से

  जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र में इस समय हरे वृक्षों की कटाई धड़ल्ले से हो रही है तथा काफी तेजी से अवैध ढंग से आरा मशीनों का संचालन भी हो रहा है जिसकी जानकारी होने के बावजूद भी विभाग एवं हल्का पुलिस मौन साधे हुये है। बता दें कि जफराबाद क्षेत्र में नदी के किनारे तमाम बड़े-बड़े हरे पेड़ हैं जिसे लकड़ी माफिया वन विभाग एवं स्थानीय पुलिस को मिलाकर खूब धड़ल्ले से काट रहे हैं। देखा जा रहा है कि गोमती नदी के किनारे स्थित जफराबाद, लाडनपुर, मोथहा, बीबीपुर, खरचलपुर, सखोई, बेलांव, शिवपुर सहित अन्य गांवों में स्थित हरे पेड़ों की कटान विभागीय मिलीभगत से काफी तेजी से हो रही है। इतना ही नहीं, उपरोक्त क्षेत्रों में कई आरा मशीन अवैध ढंग से चल रहे हैं जहां रात के समय हरे पेड़ों की कटाई करके टैªक्टर, ट्राली पर लादकर कहीं अन्यत्र भेजने का कार्य होता है। हालांकि जफराबाद से लेकर कबूलपुर तक वन विभाग एवं हल्का पुलिस हमेशा भ्रमण करती है लेकिन इसके बावजूद भी हरे पेड़ों की कटाई एवं आरा मशीनों पर चिराई का कार्य काफी तेजी से हो रहा है, यह लोगों के गले से नहीं उतर रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला व पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये इस पर अंकुश लगाने के साथ ही संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।

Related

खबरें 2486970504955104758

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item