कार्यशाला के दूसरे दिन हुआ दृश्यांकन
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_2433.html
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा चल रहे विज्ञान संचार- स्क्रिप्टिंग, कैमरा, सम्पादन एवं डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण विषयक कार्यशाला के दूसरे दिन रविवार को प्रतिभागियों ने विज्ञान विषयों पर निर्मित की जा रही डाक्यूमेंट्री फिल्मों के लिये दृश्यांकन किया। कार्यशाला में विज्ञान फिल्मकार एम. रहमान ने फील्ड में स्क्रिप्ट के आधार पर दृश्यांकन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिया तथा कैमरे के बारीकियों की जानकारी प्रशिक्षक पूनम चैरसिया ने दिया। गोमती नदी पर केन्द्रित प्रदूषण विषयक फिल्म का दृश्यांकन वैभव यादव के निर्देशन में हुआ जिसमें रजनीश मिश्र, राकेश, आशीष व अबू ने योगदान दिया। बीमार करते अस्पताल पर शैल मिश्रा ने हसन, प्रियंका एवं अपूर्वा के साथ दृश्यांकन किया तो दो दिनों से बन रही डाक्यूड्रामा एटीएम का दृश्यांकन कार्य अभिषेक कटिहार के निर्देशन में पूर्ण हुआ। इसमें शालिनी घिंडियाल ने मुख्य किरदार की भूमिका निभायी। राधेश्याम भारती एवं श्वेता मिश्रा ने कैमरा कार्य डाक्यूड्रामा के लिये किया। इस दौरान समन्वयक डा. मनोज मिश्र व सह समन्वयक डा. दिग्विजय सिंह राठौर ने विद्यार्थियों को बेहतर दृश्यांकन के लिये कई सुझाव दिया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. रूश्दा आजमी, पंकज सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।