पालिसी सरेण्डर के बाद भुगतान को लेकर लोगों ने किया हंगामा
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_228.html
जौनपुर। नगर के जेसीज चैराहा-वाजिदपुर तिराहे के बीच स्थित एक प्राइवेट कम्पनी में स्थानीय फ्रंेंचाइजी परिसर में शुक्रवार को उस समय हंगामा हो गया जब अपना एफडी पूर्ण करने के उपरांत पालिसी को सरेण्डर के बावजूद भी जमा किये गये धन को वापस करने में आनाकानी की गयी। लोगों का आरोप है कि पी.ए.सी.एल. नामक एक प्राइवेट कम्पनी है जो आरडी के अलावा एफडी भी करती है। उससे हम लोगों ने अपना पालिसी कराया जिसके पूर्ण होने पर पालिसी को सरेण्डर किया गया। अब पैसा देने के लिये उन्हें केवल दौड़ाया जा रहा है। इसी को लेकर पिछले 8 दिनों से उन्हें पैसा देने के लिये दौड़ाया जा रहा है तथा पूछने पर कम्प्यूटर, मशीन, चेक, सरवर आदि की समस्या बतायी जाती है। इसी से आजिज आये लोगों ने आज हंगामा कर दिया जिससे वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर स्थानीय शाखा के प्रबंधक पंकज झा ने बताया कि हेड आफिस से बात की गयी तथा जो दिशा निर्देश मिलता है, उससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर पाता हूं। भुगतान सभी का होना है, बशर्ते किसी का आगे तो किसी का पीछे। फिलहाल किसी तरह आश्वासन देने पर रूपये जमा करने वाले शांत होकर लौट गये।