अब मरीजो और कैदियो को भी मिलेगा बाबा विश्वनाथ का प्रसाद
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_201.html
वाराणसी. बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया हुआ दूध अब रोगियों में बांटा जाएगा। इस बात का निर्णय न्यास परिषद के बैठक में पास प्रस्ताव के बाद लिया जाएगा। फिलहाल तैयारियां की जा रही है। इतना ही नहीं हॉस्पिटल और कैदियों तक बाबा को चढ़ा दूध प्रसाद के रूप में पहुंचाया जाएगा।
दरअसल ऐसा मानना है कि जहां शिव खुद विराजते हैं, जहां हर हर महादेव के जयकारे से सुबह होती है। जहां शिव भक्तों के मन में समाहित हैं, उनके कष्टों को बाबा अब अपने प्रसाद से हर लेंगे। बारह ज्योतिर्लिंगों में प्रधान ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ में अब बाबा को जल चढ़ाया जाता है, अब उसे प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा।
काशी विश्वनाथ में अब बाबा भोलेनाथ का दूध गंगा में प्रवाहित न कर बाबा के भक्तों में प्रसाद स्वरुप बांटा जाएगा। न्यास परिषद ने इसकी योजना तैयार कर ली है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रमुख अर्चक पं श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि जिसे अगली बैठक में ही पारित कराने का प्रयत्न किया जाएगा।