बिजलीकर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के केन्द्रीय आह्वान पर जौनपुर मण्डल कार्यालय के अन्तर्गत सभी स्थायी व संविदा कर्मचारी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को हाइडिल परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किये। धरनास्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष निखिलेश सिंह व संचालन अश्वनी श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि संविदा कर्मियों को राज्य सरकार के कर्मचारियों की भांति समान कार्य का समान वेतन देते हुये सीधे भुगतान किया जाय तथा इन्हें मेडिकल की सुविधा भी प्रदान की जाय। चतुर्थ व तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को भी अभियंताओं की भांति प्रथम, द्वितीय व तृतीय पदोन्नति का समयबद्ध वेतनमान दिया जाय। इसी क्रम में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों की भर्ती की जाय। परिचालकीय व लिपिकीय संवर्ग की नियमावली को संघ से वार्ता कर संशोधित किया जाय। मृतक आश्रित की नियुक्ति उनके योग्यता के अनुसार की जाय। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने कहा कि छठें वेतन आयोग का अंतिम एरियर का भुगतान अविलम्ब किया जाय। अवर अभियंता की भांति कर्मचारियों को भी पेट्रोल भत्ता दिया जाय। कर्मचारियों की पदोन्नति पर पूर्व की भांति एक वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाय। इस अवसर पर विजय गुप्ता, अभिनन्दन सिंह, शैलेन्द्र कुमार, मुक्तेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अश्वनी वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, रतन श्रीवास्तव, निधि, पुष्कर, सागर, श्रीमोहन पाण्डेय, प्रीतम, संतराम, जयसिंह, मोदी, अशोक, बुलबुल, विजय सिंह, आजाद चन्द्रशेखर उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1412632571716890877

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item