गरीबों की सेवा करना हमेशा से रहा है मेरा उद्देश्यः डा. विनोद

जौनपुर। गरीबों, कमजोरों व मजलूमों की सेवा करना हमेशा से ही हमारा उद्देश्य रहा है। हमारे पिता स्व. बैजनाथ प्रसाद ने हमें हमेशा समाजसेवा का संदेश दिया था। हमारे लिये डाक्टरी पेशा नहीं है, बल्कि पीडि़तों को सस्ते दर पर राहत देने का कार्य है। उक्त बातें प्राथमिक विद्यालय बनेवरा विकास खण्ड रामनगर में रविवार को आयोजित निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण शिविर में उपस्थित सैकड़ों लोगों के बीच वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार ने कही। नगर के पालिटेक्निक चैराहे पर संचालित आशीर्वाद हास्पिटल एवं रिसर्च सेण्टर द्वारा गरीबों व असहाय मरीजों के लिये आयोजित शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. अंजू ने कहा कि महिलाओं को हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिये। स्वच्छता व सावधानी बरतकर महिलाएं बहुत सी बीमारियों के संक्रमण से बच सकती हैं। शिविर में कुल 1260 मरीजों की निःशुल्क जांच हुई जिसमें डा. अंजू द्वारा 540 और डा. कुमार द्वारा 810 मरीजों को देखा गया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित करने के साथ ही उचित परामर्श भी दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, नागेश्वर सिंह, डा. दिनेश यादव, लाल साहब पटेल, मो. असलम, धर्मराज कन्नौजिया, अब्दुल मोइद, मो. अजहर, प्रदीप कुमार, प्रवीन कुमार, हरिनाथ, योगेश, प्रहलाद, भोला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 7737715033751874195

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item