जौनपुर जेल की दीवारो में सुरंग !

शासन प्रशासन की उपेक्षा के चलते जौनपुर जेल की दीवारो में सुरंग बनना शुरू हो गया है यही हाल रहा तो आने वाले समय में यह ओपन जेल बन जायेगी। इन सुरंगो के चलते बंदी रक्षको को कारागार की चाहरदीवारी की भी रखवाली करनी पड़ रही है।  उधर जेल समेत कैदियो की सुरक्षा में लगे बंदी रक्षक और उनका परिवार भी खडहर में तब्दील हो चुके सरकारी आवास में मौत के साये में रहने को मज़बूर हो गये है।
 जौनपुर कारागार में दो  आतंकवादी ,दर्जनो कुख्यात अपराधी और उनके गुर्गो समेत कुल आठ सौ से अधिक कैदी बंद है। इस जेल की दीवारे आप खुद देख लीजिये किस तरह से जर्जर हो गई है हल्की सी हवा और तेज़ बारिस में कभी भी धराशायी हो सकती है। दीवारो की इस नाजुक हालत के कारण बंदी रक्षको को कैदियो के साथ साथ इस दीवारो की भी रखवाली करने जिम्मा उनके कंधो पर ही आ गया है। अब आप इन बंदी रक्षको के आशियाने को देखिये जो किसी सूअर बाड़े की शक्ल में आ गये है आप और हम इसमें रहना तो दूर की बात इसके इर्द गिर्द एक मिनट तक खड़े भी नही रह सकते है। लेकिन कुख्यात कैदियो को सुधारने बंदी रक्षक अपना और पुरे परिवार का जान जोखिम में डालकर रहते है।
 घर में मौत के बादल है बाहर गंदगी का साम्राज्य होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना ही रहता है साथ विषैले जन्तुओ का डेरा बन गया है।
खडहर में तब्दील हो चुकी बंदी रक्षक आवासो और जर्जर हो रही जेल की दीवारो के बारे में जब जेल सुप्रीटेंडेंट से बात किया गया तो उनका कहना है इसकी लिखित जानकारी शासन को भेज दी गई है। 
 जब जेल की दीवारे और बंदी रक्षक ही सुरक्षित नही रहेगे तो क्या कैदी खाक सुरक्षित रहेगा।

Related

खबरें 1676671424859070572

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item