जनता की अदालत में लूंगा अहम फैसला: डा.केपी

 जौनपुर: लोकसभा का टिकट काटे जाने के बाद डा.केपी यादव के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन का दौर जारी है। नेतृत्व के नए फैसले का इंतजार कर रहे डा. यादव व उनके समर्थक अब जनता की अदालत में जाने की तैयारी कर रहे हैं। जन भावनाओं का आदर करते हुए डा.केपी यादव ने कहा कि वे पूरे लोकसभा क्षेत्र में पांच चरणों में जनभावना यात्रा करेंगे और जनता को ही अदालत मानकर कोई अहम फैसला लेंगे।
रविवार को उनके आवास पर स्थित 'समाजवादी कुटी' में भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए। लोगों ने हर हाल में चुनाव लड़ने की भी उनसे मांग की। इस पर उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैने 27 वर्ष की सपा की निस्वार्थ सेवा की है, इसके बाद भी बेकसूर मेरा गला काट दिया गया। मुझे विश्वास है कि पार्टी नेतृत्व देर सबेर जन भावनाओं का ख्याल करेगा। उन्होंने कहा कि समय रहते उचित निर्णय नहीं लिया गया तो समाजवादियों की मेहनत पर पानी नहीं फिरने दूंगा। जनता की इच्छा को देखते हुए 10 दिसंबर से जनभावना यात्रा करूंगा, फिर जनता की अदालत लगाऊंगा। वहां से जो निर्णय आएगा उसी के अनुरूप फैसला लूंगा।
बैठक में ईश्वरदेव यादव, रमाशंकर यादव, लाल बहादुर यादव, ईश्वर लाल, रमाशंकर पाठक, डा.ओपी सिंह, संजय श्रीवास्तव, शाहिद नईम, संजय पांडेय, रत्नाकर सिंह कौशिक सहित तमाम शिक्षक, अधिवक्ता, छात्र व समाजसेवी संगठनों के लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता बसंत लाल प्रधान ने किया।

Related

खबरें 6583257167522290980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item