सौ सौ घुसा खाब तमासा घुस के देखब
https://www.shirazehind.com/2013/12/blog-post_1013.html
सौ सौ घुसा खाब तमासा घुस के देखब यह कहावत चरितार्थ हुआ आज जौनपुर में। दर
असल आज सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजयमंत्री जगदीश सोनकर के घर
आयोजित शादी समारोह में सिरकत करने आये थे। मुख्यमंत्री के लिए जगदीश के
आवास बीआईपी एरिया बनाया गया था। इस दीर्घा में चुनिदा मंत्री , विधायक ,
और पत्रकारो को रहने की व्यवस्था किया गया था। इस दीर्घा में पार्टी के
चर्चित नेता राजेश लोहिया भी अनधरिकृत रूप से घूसकर अपना आसान जमा लिया।
अखिलेश के आने का समय होते ही सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी जब उन्हें बाहर
जाने को कहा तो वे कर्मियो से भीड़ गये। उसके बाद जगदीश के निजी पीआरओ ने भी
उन्हें बाहर जाने कहा तो राजेश बाहर जाना तो दूर की बात कुर्शी से हिले तक
नही। जिससे नाराज़ होकर पीआरओ ने उन्हें उठाकर फेकने का आदेश पुलिस कर्मियो
को दिया। हलाकि पुलिस वालो ने ऐसा कुछ किया नही लेकिन राजेश पर इसका कोई
फर्क भी नही पड़ा