सौ सौ घुसा खाब तमासा घुस के देखब

सौ सौ घुसा खाब तमासा घुस के देखब यह कहावत चरितार्थ हुआ आज जौनपुर में। दर असल आज सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजयमंत्री जगदीश सोनकर के घर आयोजित शादी समारोह में सिरकत करने आये थे। मुख्यमंत्री के लिए जगदीश के आवास बीआईपी एरिया बनाया गया था।  इस दीर्घा में चुनिदा मंत्री , विधायक , और पत्रकारो को रहने की व्यवस्था किया गया था। इस दीर्घा में पार्टी के चर्चित नेता राजेश लोहिया भी अनधरिकृत रूप से घूसकर अपना आसान जमा लिया। अखिलेश के आने का समय होते ही सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी जब उन्हें बाहर जाने को कहा तो वे कर्मियो से भीड़ गये। उसके बाद जगदीश के निजी पीआरओ ने भी उन्हें बाहर जाने कहा तो राजेश बाहर जाना तो दूर की बात कुर्शी से हिले तक नही। जिससे नाराज़ होकर पीआरओ ने उन्हें उठाकर फेकने का आदेश पुलिस कर्मियो को दिया। हलाकि पुलिस वालो ने ऐसा कुछ किया नही लेकिन राजेश पर इसका कोई फर्क भी नही पड़ा

Related

खबरें 9116183605020198645

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item