
जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास हत्या कर झाड़ियो में फेकी गई लाल बहादुर की लॉस कांड की अब एक एक परते खुलनी शुरू हो गई है। आज इस चर्चित हत्याकांड में शामिल 5 हजार रूपये का इनामी बदमाश अमर नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी हैप्पी गुप्तन के अनुसार अमर नाथ इस हत्याकांड में विशेष रूप से शामिल रहा है। तफ्तीश के दरम्यान पता चला कि यह अपहरण होने से लेकर लास को झाड़ियो में फेकने तक गाड़ी चला रहा था और बदमाशो को सुरक्षित स्थान तक पहुंचने का काम इसी ने किया।