9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

जौनपुर। किसानों की समस्याओं को लेकर गम्भीर उत्तर प्रदेश किसान सभा के आह्वान पर जनपद इकाई ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया एवं अन्त में राज्यपाल को सम्बोधित 9 सूत्रीय मांगों का पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य 280 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित करने की निंदा करते हुये कहा कि जब 6 सौ रूपये प्रति कुंतल बिक रही है तो सरकार ने जो मूल्य निर्धारित किया है, वह अपर्याप्त है। प्रदेश सरकार किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीट रही है जबकि कर्ज के बोझ से दबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पत्रक के माध्यम से गन्ने का मूल्य 380 रूपये करने, किसानों का बकाया भुगतान करने, चीनी मिलों को अविलम्ब चालू करने, 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को 3 हजार रूपया प्रतिमाह पेंशन देने, धान क्रय केन्द्रों की स्थापना करने, किसानों से सीधे धान क्रय करने, मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक तालाब को भू-माफियाओं द्वारा पाट करके उसके स्वरूप को नष्ट कर कब्जा करने की उच्चस्तरीय जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया गया। धरनासभा की अध्यक्षता अध्यक्ष लालजी यादव एवं संचालन सुबाष चन्द्र गौतम ने किया। इस अवसर पर जय प्रकाश सिंह कामरेड, सुबाष सिंह पटेल, सोमारू यादव, अशोक मौर्य, कृष्ण नरायन तिवारी, प्रसून पटेल, कैलाश भूषण सिंह, राम अकबाल गौतम, सभाजीत, अनिल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 8742701928439806186

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item