4 राज्यों में कमल खिलने से जौनपुर के भाजपाईयो ने मनाया जश्न

 जौनपुर। देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी को मिली सफलता से उत्साहित जनपद के पार्टीजनों ने नगर में विशाल विजय जुलूस निकाला जिसमें शामिल कार्यकर्ता ओलन्दगंज स्थित जिला कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी करने के साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की विजय जनता द्वारा भाजपा में आस्था का प्रतीक है। जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार व कुशासन से ऊब चुकी थी तथा उसने नरेन्द्र मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को चरितार्थ किया। इसी क्रम में श्याम मोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई से आम जनता की कमर टूट गयी है। जिला उपाध्यक्षद्वय अनिल सिंह एवं नीरज सिंह ने कहा कि 4 राज्यों के चुनाव परिणामों ने भाजपा के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है और भाजपा जनता की सेवा एवं विकास के द्वारा इन उम्मीदों पर खरा अवश्य उतरेगी। इस अवसर पर डा. जितेन्द्र बहादुर, मानिक चन्द्र सेठ, विनोद बैंकर, गिरीश यादव, एमएलसी प्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव, महेन्द्र प्रताप यादव, अमित श्रीवास्तव, पुष्पराज सिंह, बृजेश मोदनवाल, आलोक मिश्र, सुधांशू सिंह, अच्छे लाल मौर्य, बृजेश निषाद, संजीव केसरवानी, आलोक सेठ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

खबरें 5599955446162768465

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item