डीएम ने ठोका 28 रन , बेस्ट बैट्समैन बृजेश यादव
https://www.shirazehind.com/2013/12/28_8.html
जौनपुर : इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में रविवार को सरकारी
अधिकारियों व बैंक कर्मचारियों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया।
जिसमें डीएम एकादश ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए बैंक कर्मचारियों की
टीम को 28 रन से हराकर जीत हासिल की। वही जनपद में अन्य जगहों पर भी
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154 रनों का लक्ष्य रखा। पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी रही। इसके बाद खेलने उतरे डीएम सुहास एलवाई ने 28, सीडीओ प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने 15, बृजेश यादव ने 46 रन, तहसीलदार रमेशचंद्र ने 18 रन बनाया। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंक की टीम 28 रन से हार गई। मैन आफ द मैच डीएम सुहास एलवाई व बेस्ट बैट्समैन का खिताब बृजेश यादव को दिया गया। बेस्ट बालर यूबीआई के जटाशंकर, बेस्ट फील्डर यूबीआई के सागर को चुना गया। सभी में पुरस्कार वितरण एसपी हैप्पी गुप्तन व अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास ने किया। डीएम एकादश की तरफ से डीएफओ एके सिंह, उद्योग महाप्रबंधक एचपी सिंह, निखिल श्रीवास्तव ने खेला। आयोजन मोहम्मद हसन कालेज के प्राचार्य अब्दुल कादिर खां ने किया।
जिलाधिकारी एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154 रनों का लक्ष्य रखा। पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी रही। इसके बाद खेलने उतरे डीएम सुहास एलवाई ने 28, सीडीओ प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने 15, बृजेश यादव ने 46 रन, तहसीलदार रमेशचंद्र ने 18 रन बनाया। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंक की टीम 28 रन से हार गई। मैन आफ द मैच डीएम सुहास एलवाई व बेस्ट बैट्समैन का खिताब बृजेश यादव को दिया गया। बेस्ट बालर यूबीआई के जटाशंकर, बेस्ट फील्डर यूबीआई के सागर को चुना गया। सभी में पुरस्कार वितरण एसपी हैप्पी गुप्तन व अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास ने किया। डीएम एकादश की तरफ से डीएफओ एके सिंह, उद्योग महाप्रबंधक एचपी सिंह, निखिल श्रीवास्तव ने खेला। आयोजन मोहम्मद हसन कालेज के प्राचार्य अब्दुल कादिर खां ने किया।