काम पूरा न करने वाले अधिकारियो की 23 दिसम्बर को रात 12 बजे लगेगी क्लास
https://www.shirazehind.com/2013/12/23-12.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में राजकीय पुस्तकालय कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमो की बिन्दुवार और विभागवार गहन समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे डाक्टर राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम की गत वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं गुणवता युक्त समय सीमा के भीतर कार्य सम्मपन्न कराया जाय । 375 नेडा लाईट मेें 32 खराब पायी गयी। राजीव गांधी विद्युती करण योजना में 35 गांव में से 11 गांव में कार्य हो रहा है। 19 आगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृति हुआ हैं जिसमें आठ का धन प्राप्त हो गया है। डीपीआरओं एके सिंह ने बताया कि सभी शौचालय के कार्य पूर्ण कर लिए गये है केवल मडि़याहूं विकास खण्ड में फत्तूपुर ग्राम सभा में एक शौचालय न बनने के कारण प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजीव गांधी विद्युती करण योजना के तहत 45 गांव में मार्च तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जायेगें। अधिशाषी अभियंता जल निगम ने बताया कि 986 नये हैण्ड पम्प लगानें के साथ ही 142 रिबोर किया जाना है। कौशल विकास योजना के अर्तगत बैच का चयन कर लिया गया है। सभी प्रकार की छात्र वृत्ति भेज दी गयी है। रानी लक्ष्मीबाई योजना में भी पैसा बैकों में शीध्र भेज दिया जायेगा। मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया कि तालाबों के पट्टों की फाईल जांच में आप के पास पायी गयी तों आप के विरूध कठोर कार्यवाही की जायेगी। पीडब्लूडी विभाग द्वारा 14 करोड़ रूपये में से आठ करोड़ व्यय करनें पर असंतोष व्यक्त किया।
आरके वर्मा सहायक अभियंता मण्डी परिषद जौनपुर द्वारा कार्य अधूरा पाये जाने और गलत रिर्पोट देने के आरोप में उप निदेशक मण्डी परिषद जौनपुर को कार्य पूर्ण होने तक वेतन रोकने का और विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। मनरेगा के तहत कार्य न करने पूर्ण करने वाले अधिकारियो को कड़ी चेतावनी दिया कि 15 दिन में पुनः कार्य की समीक्षा की जायेगी। माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बन रहे विद्यालय के भवनों में तेजी लानें का आदेश दिया गया। हमारी बेटी और उसका कल योजना के तहत 2248 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 1248 ही पात्र पाये गयें। कब्रिस्तान की 15 चाहरदिवारी पूर्ण कर लिया गया है। सिंचाई विभाग द्वारा नहरो का सफाई का कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। स्वास्थ मिशन धन उपलब्ध होने के बावजूद काम न करने पर सीएमओं को स्वयं निगरानी करने का निर्देश दिया गया। शासन द्वारा प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण तहसील दिवस शिकायती प्रकोष्ट कलेक्टेªट 30 नवम्बर 13 तक के सभी का निस्तारण 15 दिसम्बर तक हर हाल में करें अन्यथा 23 दिसम्बर को रात 12 बजें बैठक की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव सीएमओं पीएन रावत पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई ए खान डीडीओं तेज प्रताप मिश्र पीडी सत्येन्द्र चैधरी डीडीए एसएन दूबे डीएफओं एके सिंह अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम नाराण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजीव गांधी विद्युती करण योजना के तहत 45 गांव में मार्च तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जायेगें। अधिशाषी अभियंता जल निगम ने बताया कि 986 नये हैण्ड पम्प लगानें के साथ ही 142 रिबोर किया जाना है। कौशल विकास योजना के अर्तगत बैच का चयन कर लिया गया है। सभी प्रकार की छात्र वृत्ति भेज दी गयी है। रानी लक्ष्मीबाई योजना में भी पैसा बैकों में शीध्र भेज दिया जायेगा। मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया कि तालाबों के पट्टों की फाईल जांच में आप के पास पायी गयी तों आप के विरूध कठोर कार्यवाही की जायेगी। पीडब्लूडी विभाग द्वारा 14 करोड़ रूपये में से आठ करोड़ व्यय करनें पर असंतोष व्यक्त किया।
आरके वर्मा सहायक अभियंता मण्डी परिषद जौनपुर द्वारा कार्य अधूरा पाये जाने और गलत रिर्पोट देने के आरोप में उप निदेशक मण्डी परिषद जौनपुर को कार्य पूर्ण होने तक वेतन रोकने का और विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। मनरेगा के तहत कार्य न करने पूर्ण करने वाले अधिकारियो को कड़ी चेतावनी दिया कि 15 दिन में पुनः कार्य की समीक्षा की जायेगी। माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बन रहे विद्यालय के भवनों में तेजी लानें का आदेश दिया गया। हमारी बेटी और उसका कल योजना के तहत 2248 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 1248 ही पात्र पाये गयें। कब्रिस्तान की 15 चाहरदिवारी पूर्ण कर लिया गया है। सिंचाई विभाग द्वारा नहरो का सफाई का कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। स्वास्थ मिशन धन उपलब्ध होने के बावजूद काम न करने पर सीएमओं को स्वयं निगरानी करने का निर्देश दिया गया। शासन द्वारा प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण तहसील दिवस शिकायती प्रकोष्ट कलेक्टेªट 30 नवम्बर 13 तक के सभी का निस्तारण 15 दिसम्बर तक हर हाल में करें अन्यथा 23 दिसम्बर को रात 12 बजें बैठक की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव सीएमओं पीएन रावत पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई ए खान डीडीओं तेज प्रताप मिश्र पीडी सत्येन्द्र चैधरी डीडीए एसएन दूबे डीएफओं एके सिंह अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम नाराण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।