13वां श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन 22 दिसम्बर को
https://www.shirazehind.com/2013/12/13-22.html
जौनपुर। 13वां श्री श्याम महोत्सव का आयोजन आगामी 22 दिसम्बर दिन रविवार को नगर के वृंदावन धाम उर्दू बाजार के प्रांगण में सुनिश्चित किया गया है जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप जोर-शोर से दिया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुये प्रचार मंत्री विजय केडिया ने बताया कि महोत्सव में सरदार हरमहेन्द्र सिंह रोमी खलीलाबाद, विजय शर्मा कानपुर, श्री श्याम परिवार वाराणसी अपनी प्रस्तुति करेंगे जहां विशेष आकर्षण के रूप में मुकेश तिलकधारी एण्ड पार्टी (नृत्य नाटिका दिल्ली) रहेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव की पूर्व संध्या पर 21 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर से श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा निकलेगी जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये श्रीरामजानकी मंदिर अहियापुर पर समाप्त हो जायेगी। शोभायात्रा मंे शामिल श्याम बाबा का भव्य रथ कोलकाता के कारीगरों द्वारा सजाया जायेगा तथा उसमें हाथी, घोड़ा, ऊंट, बग्घी के अलावा बैण्ड, ढोल पार्टी सहित 151 श्याम ध्वजा शामिल रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही महोत्सव मंे बाबा का भव्य श्रृंगार करने के साथ अखण्ड ज्योति, छप्पन भोग, भजन गंगा, सवामणी प्रसाद सहित 751 किलो के महाप्रसाद भोग लगेगा तथा महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा जहां प्रसाद का वितरित भी चलेगा।