11 आइएएस अधिकारी बदले
https://www.shirazehind.com/2013/12/11.html
लखनऊ । प्रदेश सरकार ने 11 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया
है। एसपी गोयल को समग्र ग्राम्य विकास विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया
है। नेडा के निदेशक आरपी अरोड़ा को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। श्रद्धा
मिश्र मिड डे मील प्राधिकरण की निदेशक बनायी गयी हैं। डा.आदर्श सिह और यशोद
ऋषिकेश भाष्कर को विशेष सचिव गृह नियुक्त किया गया है। लोकेश एम. को आवास
एव शहरी नियोजन के विशेष सचिव, विद्या सागर प्रसाद को निदेशक विकलाग
कल्याण, गोविन्द राजू एनएफ को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा नियुक्त
किया गया है। निदेशक रेशम विष्णु स्वरूप को राजस्व परिषद का सदस्य बनाया
गया है। मयूर महेश्वरी को विशेष सचिव चिकित्सा नियुक्त किया गया है।
आठ प्रशिक्षण पर जाएंगे : उत्तर प्रदेश कॉडर के आठ आइएएस अधिकारी विशेष प्रशिक्षण के लिए मैसूर जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर 16 से 20 दिसम्बर तक चलेगा। इसमें के. धनलक्ष्मी, सीपी गुरु प्रसाद, पंकज यादव, संजीव मित्तल, जूथिका पाण्टंकर, भुवनेश कुमार, अनिल सागरस गोविन्द राजू एनएफ और सुरेन्द्र सिंह हिस्सा लेंगे।
आठ प्रशिक्षण पर जाएंगे : उत्तर प्रदेश कॉडर के आठ आइएएस अधिकारी विशेष प्रशिक्षण के लिए मैसूर जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर 16 से 20 दिसम्बर तक चलेगा। इसमें के. धनलक्ष्मी, सीपी गुरु प्रसाद, पंकज यादव, संजीव मित्तल, जूथिका पाण्टंकर, भुवनेश कुमार, अनिल सागरस गोविन्द राजू एनएफ और सुरेन्द्र सिंह हिस्सा लेंगे।