धवन पहली बार वनडे रैंकिंग में टॉप-10 के अंदर

 दुबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज व धमाकेदार ओपनर शिखर धवन ने आइसीसी की वनडे रैंकिंग्स (बल्लेबाजी) में टॉप-10 में पहली बार जगह बना ली है। धवन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज फाइनल में भी शतक जड़ा था जबकि इस साल वो 5 वनडे शतक जड़ चुके हैं।
धवन 736 के अपने अभी तक के बेस्ट रेटिंग अंकों के साथ दो स्थान की छलांग लगाकर नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह ऐलान भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज व पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद किया गया। धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 159 रन बनाने का तोहफा स्वरूप ये रैंकिंग हासिल हुई है। धवन को पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक के एक स्थान नीचें 10वें पायदान पर फिसलने का फायदा भी मिला। हालांकि टीमों की वनडे रैंकिंग में ज्यादा कुछ बदलाव कुछ देखने को नहीं मिला। इस रैंकिंग में भारत शीर्ष पर बरकरार है। वहीं, भारतीय उप-कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। अब जब भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होने वाले हैं, ऐसे में कोहली को दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Related

खबरें 2639833226011612361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item