U.P सिंह अध्यक्ष और राधेश्याम निषाद महामंत्री चुने गये।
https://www.shirazehind.com/2013/11/up.html
जौनपुर कलेक्ट्रेट बार ऐशोसियेशन का चुनाव आज भारी गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। काटे की टक्कर में अध्यक्ष पद पर यूपी सिंह ने 62 मतों के अंतर अपने निकटतम प्रत्यासी शिवकुमार यादव को शिकस्त दिया। यूपी सिंह को कुल 240 मत मिले शिवकुमार के खाते में 178 वोट आये है महामंत्री पद पर राधेश्याम निषाद ने बाज़ी मारी है।