T.D K छात्रसंघ पदाधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

जौनपुर : तिलकधारी महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों व प्राक्टोरियल बोर्ड की गुरुवार को बलरामपुर हाल में बैठक हुई। इस दौरान प्राक्टोरियल बोर्ड ने पदाधिकारियों को जीत की बधाई देते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया।
प्राचार्य डा.यूपी सिंह ने कहा कि छात्रसंघ पदाधिकारी कालेज की समस्या में सहयोग की भावना रखे। छात्रों को सहयोग कर आत्मबल बढ़ाए। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की मांगों को हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। छात्रों के किसी भी प्रकार की समस्या को शिक्षक व छात्रसंघ पदाधिकारी मिलकर देख लेंगे। इस दौरान कला संकाय के ऊपर बने छात्रसंघ भवन को महाराणा प्रताप में स्थानांतरित करने पर चर्चा हुई। जहां पर एक परिचारक व अन्य सुविधाएं रहेगी। जिसमें कोई भी छात्र अपनी समस्या दर्ज करा सके। इस दौरान पदाधिकारियों ने गड़बड़ अंकपत्र आने की शिकायत की। पूरे कालेज में इंटरनेट की वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। जिससे सरकार द्वारा मिले लैपटाप का छात्र किसी भी जगह प्रयोग कर सके।
इस मौके पर डा.मेजर पीपी सिंह, डा.सत्य प्रकाश सिंह, डा.विनय कुमार सिंह, डा.समर बहादुर सिंह, डा.शैलेश नाथ सिंह, डा.अरुण चतुर्वेदी, डा.रजनीश सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत सिंह, महामंत्री विजय कुमार पांडेय, पुस्तकालय मंत्री विशाल कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।

Related

खबरें 4903013372165391661

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item