मालगाड़ी पर गिरा ओवरब्रिज, दस लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_9985.html
मुजफ्फरपुर। शहर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला माड़ीपुर
फ्लाईओवर बुधवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब अचानक ध्वस्त हो गया। पुल से गुजर
रहे दस राहगीर घायल हो गए, जबकि मलबे के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की
आशंका है। फ्लाईओवर नीचे से गुजर रही मालगाड़ी के ऊपर गिरा। इस हादसे में
मालगाड़ी के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। बहरहाल मुजफ्फरपुर-हाजीपुर
रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है।
हाजीपुर व नरकटियागंज जाने वाली कुल छह ट्रेनों ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया, जबकि 12 एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। परिचालन के प्रभावित होने से जंक्शन पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मची रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटरी से उतरे मालगाड़ी के कुछ डिब्बे से पुल के पाए से जा टकराए, जिसके बाद ओवरब्रिज ध्वस्त हो गया; हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 1.20 बजे टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन हाजीपुर के लिए जंक्शन से रवाना हुई। इस दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जंक्शन आ रही सीमेंट लदी मालगाड़ी को आउटर पर रोके रखा गया था। टाटा-छपरा के गुजरने के बाद 1.22 बजे मालगाड़ी जंक्शन के लिए खुली। मालगाड़ी जैसे ही फ्लाईओवर के नीचे पहुंची उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतरे और ब्रिज के पिलर को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद पुल का बीच वाला भाग ध्वस्त होकर नीचे डिब्बा नंबर 180274 पर गिर पड़ा। एक डिब्बा पूरी तरह से पुल के नीचे दबा है। पुल के ऊपरी हिस्से पर एक ऑटो, एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल देर शाम तक टंगी दिखी। दो ऑटो व कुछ साइकिल सवार पुल के नीचे गिरे और घायल हो गए।
अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर के मुताबिक आठ-दस लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। क्रेन मंगाया गया है। मलबा हटने के बाद ही पता चल सकेगा कि कोई दबा है या नहीं। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर के मुताबिक, हादसे में किसी के मरने की सूचना नहीं है। मलबे को हटाने की कार्रवाई चल रही है। सोनपुर और समस्तीपुर से क्रेन भेजेगए हैं।
परिचालन पर प्रभाव:सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा के मुताबिक मोतिहारी जाने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस, 55201, 55021, 53357, 53042 व 55506 सवारी ट्रेन को रद कर दिया गया है। वहीं 12562, 12561 स्वतंत्रता सेनानी, 140च्6 लिच्छवी एक्सप्रेस, 15609 अवध-असम एक्सप्रेस, 15028 मौर्य एक्सप्रेस, 12534 राजधानी, टाटा से छपरा जा रही 18181 टाटा-छपरा, 11062 पवन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। सभी गाड़ियों को हाजीपुर-शाहपुर पटोरी मार्ग से भेजा गया।
टिकट वापसी और घाटा :ट्रेनों के रद होने और मार्ग बदले जाने से मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित यूटीएस काउंटर पर टिकट वापसी को लेकर यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। यात्रियों की मांग के मद्देनजर सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने बताया कि यात्रियों के लिए काउंटर पर टिकट वापस कराने के लिए मैनुअल व्यवस्था की गई है।
पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के लगभग 50 हजार यात्रियों ने टिकट वापस किए। इससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।
हाजीपुर व नरकटियागंज जाने वाली कुल छह ट्रेनों ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया, जबकि 12 एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। परिचालन के प्रभावित होने से जंक्शन पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मची रही। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटरी से उतरे मालगाड़ी के कुछ डिब्बे से पुल के पाए से जा टकराए, जिसके बाद ओवरब्रिज ध्वस्त हो गया; हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 1.20 बजे टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन हाजीपुर के लिए जंक्शन से रवाना हुई। इस दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जंक्शन आ रही सीमेंट लदी मालगाड़ी को आउटर पर रोके रखा गया था। टाटा-छपरा के गुजरने के बाद 1.22 बजे मालगाड़ी जंक्शन के लिए खुली। मालगाड़ी जैसे ही फ्लाईओवर के नीचे पहुंची उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतरे और ब्रिज के पिलर को जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद पुल का बीच वाला भाग ध्वस्त होकर नीचे डिब्बा नंबर 180274 पर गिर पड़ा। एक डिब्बा पूरी तरह से पुल के नीचे दबा है। पुल के ऊपरी हिस्से पर एक ऑटो, एक मोटरसाइकिल और एक साइकिल देर शाम तक टंगी दिखी। दो ऑटो व कुछ साइकिल सवार पुल के नीचे गिरे और घायल हो गए।
अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर के मुताबिक आठ-दस लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। क्रेन मंगाया गया है। मलबा हटने के बाद ही पता चल सकेगा कि कोई दबा है या नहीं। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर के मुताबिक, हादसे में किसी के मरने की सूचना नहीं है। मलबे को हटाने की कार्रवाई चल रही है। सोनपुर और समस्तीपुर से क्रेन भेजेगए हैं।
परिचालन पर प्रभाव:सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा के मुताबिक मोतिहारी जाने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस, 55201, 55021, 53357, 53042 व 55506 सवारी ट्रेन को रद कर दिया गया है। वहीं 12562, 12561 स्वतंत्रता सेनानी, 140च्6 लिच्छवी एक्सप्रेस, 15609 अवध-असम एक्सप्रेस, 15028 मौर्य एक्सप्रेस, 12534 राजधानी, टाटा से छपरा जा रही 18181 टाटा-छपरा, 11062 पवन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। सभी गाड़ियों को हाजीपुर-शाहपुर पटोरी मार्ग से भेजा गया।
टिकट वापसी और घाटा :ट्रेनों के रद होने और मार्ग बदले जाने से मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित यूटीएस काउंटर पर टिकट वापसी को लेकर यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। यात्रियों की मांग के मद्देनजर सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा ने बताया कि यात्रियों के लिए काउंटर पर टिकट वापस कराने के लिए मैनुअल व्यवस्था की गई है।
पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के लगभग 50 हजार यात्रियों ने टिकट वापस किए। इससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।