दरिंदो की निगाह गरीब बेटियो पर : आज़म खां
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_9906.html
लखनऊ. यूपी के नगर विकास मंत्री आजम खान का मानना है कि गरीबों
की बेटी पर लोगों की गंदी निगाहें रहती हैं। लोग हमेशा इसी ताक में रहते
है कि कब उन्हें मौका मिले और वह गरीब की बेटी की इज्जत को तार-तार करें।
वहीं सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने महिला कानूनों पर प्रतिक्रिया देते
हुए कहा कि इससे महिलाओं को नौकरी मिलने में मुश्किल होगी। अग्रवाल का कहना
है कि आरोपों के डर से अभी भी कई शीर्ष अधिकारी महिला पीए या सहायक रखने
से परहेज कर रहे हैं।
आजम के मुताबिक सबको बहन बेटी की आबरू की रक्षा करनी होगी। समाज के उन
दरिंदों को जो गरीब की बेटी को बेइज्जत करते हैं, ऐसे लोगों पर निगाह रखनी
होगी, ताकि वह गरीब की बेटी की आबरू तार-तार ना कर सकें।
मुजफ्फरनगर में हुए दंगे की आंच में झुलस चुके आजम खान ने कहा कि
पश्चिमी यूपी के आठ गांवों के दरिंदे, जिन्होंने दरिंदगी का खेल खेला वह
उसकी निंदा करते हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग समाज में महिला या अपनी
पत्नी, अपनी मां पर हाथ उठाते हैं वह नामर्द होते हैं। वह भी यही चाहते है
कि ऐसे लोगों को नामर्द का दर्जा देकर समाज से उसका बहिष्कार कर दिया जाए।