स्काउट-गाइड रैली से देश भक्ति व समाज सेवा करने का पैदा होता है जज्बा : ऋतु सुहास
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_9517.html
केराकत जौनपुर जोश और जज्बे से ही इंसान को बड़ी से बड़ी मंजिलें मिलती हैं। शनिवार को जनता इंटर कालेज रतनूपुर के मैदान में आयोजित दो दिवसीय
24वीं जनपदीय स्काउट-गाइड रैली के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ऋतु सुहास ने उक्त उद्गार व्यक्त किया। श्रीमती
सुहास ने कहा कि स्काउट-गाइड रैली से जहां अनुशासन की सीख मिलती है वहीं
देश भक्ति व समाज सेवा करने का जज्बा पैदा होता है। देश व समाज की सेवा
करने वाला महान होता है।
इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट डा.रणजीत सिंह, जिला सचिव डा.शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला आयुक्त गाइड डा.सरिता सिंह, कैलाश नाथ शुक्ल, जैनूराम, डा.आरडी सिंह, वित्त विहीन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमोद सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, राजेश एवं राम नयन सिंह आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधक ओंकार सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया। संचालन जिला संगठन आयुक्त राकेश कुमार मिश्र व प्रधानाचार्य राम आसरे सिंह ने किया। रैली में कुल 38 टीमें भाग ले रहीं हैं।
.और खुद को नहीं रोक सकीं एसडीएम
जनता इंटर कालेज में दो दिवसीय स्काउट-गाइड रैली में विभिन्न कैंपों के निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी ऋतु सुहास अपने को उस समय नहीं रोक सकीं जब एक गाइड कैंप में बनाए गए बेहतरीन झूले पर उनकी नजर पड़ी। एसडीएम ने बिना देर किए झूले पर बैठकर उसका लुत्फ लिया। ट्रेनिंग काउंसलर ज्ञान चौहान, अजय चौहान व पारस सिंह ने एसडीएम को सभी टेंटों का निरीक्षण कराया।
इस अवसर पर जिला आयुक्त स्काउट डा.रणजीत सिंह, जिला सचिव डा.शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला आयुक्त गाइड डा.सरिता सिंह, कैलाश नाथ शुक्ल, जैनूराम, डा.आरडी सिंह, वित्त विहीन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमोद सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, राजेश एवं राम नयन सिंह आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधक ओंकार सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया। संचालन जिला संगठन आयुक्त राकेश कुमार मिश्र व प्रधानाचार्य राम आसरे सिंह ने किया। रैली में कुल 38 टीमें भाग ले रहीं हैं।
.और खुद को नहीं रोक सकीं एसडीएम
जनता इंटर कालेज में दो दिवसीय स्काउट-गाइड रैली में विभिन्न कैंपों के निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी ऋतु सुहास अपने को उस समय नहीं रोक सकीं जब एक गाइड कैंप में बनाए गए बेहतरीन झूले पर उनकी नजर पड़ी। एसडीएम ने बिना देर किए झूले पर बैठकर उसका लुत्फ लिया। ट्रेनिंग काउंसलर ज्ञान चौहान, अजय चौहान व पारस सिंह ने एसडीएम को सभी टेंटों का निरीक्षण कराया।