गाउन' न पहनने पर दीक्षांत समारोह चढ़ा हंगामे की भेट
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_9391.html
वाराणसी. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 31वां दीक्षांत
समारोह आज जैसे ही शुरू हुआ, छात्रों ने पंडाल में हंगामा कर दिया।
राज्यपाल बीएल जोशी के मंच पर पहुंचने से पहले हंगामा कर रहे छात्रों को
पुलिस ने पंडाल के बाहर कर दिया।
गाउन न पहनने का विरोध कर रहे छात्र पंडाल के बाहर आकर मुर्दाबाद के
नारे लगाने लगे। इन छात्रों में वह छात्र भी शामिल थे जिन्हे गोल्ड मेडल
मिलना था।
देखते ही देखते कैंपस जंग का अखाड़ा बन गया। पुलिस फोर्स ने विरोध कर
रहे छात्रों को बाहर खदेड़ कर गेट को बंद कर दिया। इस दौरान छात्रों से
पुलिस की जमकर धक्का मुक्की हुई।
मौके की नजाकत को देखते हुए एसपी सिटी ने खुद कमान संभाल ली और विरोध
कर रहे छात्रों का वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने लगे। छात्रों ने भी एक न सुनी
लगातार वह जिन्दाबाद, मुर्दाबाद गेट पर से भी चिल्लाते रहे।
छात्र सौरभ ने बताया कि संस्कृत भारत संस्कृति हैं। उन्हें अंग्रेजों
की तरह गाउन पहनकर डिग्री लेने को क्यों बाध्य किया जा रहा हैं। धोती
कुर्ता पहनकर क्यों नहीं ले सकते। ब्रिटिश परंपरा को आज भी क्यों निभाया जा
रहा है। फिलहाल पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मुकुन्दकाम शर्मा और
अध्यक्षता राज्यपाल बीएल जोशी ने कहा कि समारोह में 30 मेधावियों को 51 पदक
मिलेंगे।