मां सर्वोपरि , पूरा संसार ही आपका परिवार


  जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा मंगलवार को व्याख्यान का आयोजन हुआ जहां उत्कल विश्वविद्यालय भुवनेश्वर उड़ीसा के मनोविज्ञान विषय की पूर्व प्रोफेसर डा. ज्योत्सना त्रिपाठी ने ‘सामाजिक दायित्व बोध’ विषयक गोष्ठी में कहा कि पीछे की गलतियों को पुनः मत दोहराओ। पुरूषोत्तम राम एवं श्रवण कुमार का उदाहरण देते हुये उन्होंने प्रश्न किया कि आपमें से कितने लोग अपने माता-पिता का सहयोग करते हुये उनके आशाओं का अनुपालन करते हो। मां दुर्गा के श्लोक को प्रस्तुत करते हुये उन्होंने कहा कि मां सर्वोपरि है। पूरा संसार ही आपका परिवार है। जीवन में आपके वजह से किसी के आंख में आंसू जीवन का सबसे बड़ा अपराध होता है और किसी की उपलब्धि से आपकी आंखें में आंसू का आना सबसे बड़ा आनन्द होता है। इसी क्रम में डा. अम्बिकेश्वर सिंह ने कहा कि जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच ही लेकर चलना चाहिये तभी सफलता मिल सकती है। इसके अलावा डा. जगदीश सिंह दीक्षित ने कहा कि संयुक्त प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। अन्त में विभागाध्यक्ष डा. बीएन तिवारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तो संचालन दीपांजलि श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान विभाग के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी किया।

Related

खबरें 4056754467243643170

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item