हाथ की कठपुतली बना जनसूचना अशिकार अधिनियमः शैलेन्द्र
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_9110.html
जौनपुर। छात्र चेतना समिति की बैठक शुक्रवार को नगर के सहकारी कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुये संस्थाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज का उत्थान करना है जो तभी संभव है जब समाज के दबे-कुचले व गरीब@बेसहारा लोगों को उनकी मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया हो। इसके लिये संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर उनके हक की लड़ाई लड़ा जा रहा है। इसी क्रम में संस्था द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुपोषण एवं भ्रष्टाचार पर संचालित कार्यक्रमों से सम्बन्धित सूचना जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गयी थी जिसकी सूचना उपलब्ध न होने पर संस्था केन्द्रीय सूचना आयोग नई दिल्ली का दरवाजा खटखटाया लेकिन जनता का सशक्त शस्त्र कहा जाने वाला यह अधिनियम आज अधिकारियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है जिसका जीता-जागता प्रमाण जिलाधिकारी जौनपुर एवं गृह मंत्रालय से मांगी सूचना का अनुपलब्ध होना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अभियान चलाकर प्रदेश के गरीबों व अनाथ बच्चों का हरसंभव सहयोग कर उन्हें नयी धारा से जोड़ने का प्रयास चल रहा है। उत्तराखण्ड में आयी भीषण तबाही से वहां बेघर हुये परिवारों व अनाथ बच्चों के प्रति संस्था रोटी, कपड़ा और आशियाना मुहैया कराने के लिये प्रयासरत है। इस अवसर पर धु्रव सिंह, नितिन सिंह, विकास सिंह, डा. देवेन्द्र, रमाशंकर, संजय सिंह, सुनील गोकुल, सुशील कुमार सहित तमाम सम्बन्धित समेत अन्य उपस्थित रहे।