मां अष्टभुजी का हुआ प्रथम वार्षिकोत्सव, उमड़ी भारी भीड़

 जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज में स्थित संकट मोचन मंदिर पर मां अष्टभुजी का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया जहां माता रानी के पूजन के बाद भण्डारे का आयोजन हुआ। इस दौरान देवी जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को कलाकारों ने पूरी रात बांधे रखा। इसके पहले आयोजन समिति द्वारा माता रानी के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाने के बाद विधि-विधान से पूजा किया गया। तत्पश्चात् छप्पन भोग के साथ उनकी महाआरती हुई जहां सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष, बच्चे, युवा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर पूरे शरीर मंे गुरूआ रंग से सराबोर होकर एक युवक हनुमान के रूप में उपस्थित रहा जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। माता रानी के दर्शन के बाद लोग आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किये तथा इसके बाद देवी जागरण में शामिल हुये। इस दौरान सुरेश्वर जागरण एवं राज म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार राज सिंह, आंशी साहू, जितेन्द्र श्रीवास्तव, सुनील देवा, सौरव सहित अन्य कलाकारों ने पूरे समां को ही बांध दिया। पूजन, आरती, छप्पन भोग सहित अन्य कार्यक्रमों का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक दयाराम गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरीश अग्रहरि, राजकुमार जायसवाल, अतुल जायसवाल, एमपी चैधरी, सतीश अग्रहरि सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर भाजपा नेता डा. रमाशंकर पाण्डेय, पंकज जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, शरद पटेल, विक्रम गुप्ता, अश्वनी जायसवाल, पत्रकार प्रमोद जायसवाल, गोपाल निषाद, आशीष श्रीवास्तव, गौतम गुप्ता, डा. कृष्ण चन्द्र जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, लोकेश गुप्त, राकेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, राजकुमार साहू, शिवा अग्रहरिउपस्थित रहे।

Related

खबरें 3253929528611068610

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item