बच्चो से पैसा वसूलवती है वाराणसी पुलिस
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_8668.html
वाराणसी. शहर में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था दोनों ही
पटरी से उतर गई हैं। पुलिस कर्मी कानून व्यवस्था संभालने की जगह नाबालिग
बच्चों से पैसा वसुलवाने में जुटे हैं। ट्रैफिक के सिपाही डूयटी छोड़ आराम
फर्मा रहे हैं और शहर जाम से जूझ रहा है।
चौकाने वाली बात यह है कि कई इलाकों में पुलिस मासूम बच्चों से वाहनों
की अवैध वसूली करवाती है। ऐसा कुछ नजारा कैमरे में उस समय कैद हो गया जब
अलईपुरा गोलगढ्ढा के बीच पड़ने वाले तिराहे पर एक मासूम गुप्त इशारे के जरिए
पुलिस के जवान से संपर्क में था।
दरअसल यह मासूम ओवर लोग गाड़ियों से पैसे
की वसूली पुलिस वालों के लिए कर रहा था। तस्वीर देखने के बाद आप सारा माजरा समझ गए होंगे, यह तस्वीर है वाराणसी
पुलिस की, जो इस नाबालिग बच्चे से पैसे वसुलवा रही है। यह सिपाही
विशेस्वरगंज की मंडी में जाने वाली हर गाड़ी से पांच रूपए वसूलने के लिए इस
बच्चे का इस्तमाल करते हैं। बच्चा इन गाड़ियों से पैसे लेकर सिपाहियों को देता है। इसके बदले में ड्यूटी
ख़त्म होने पर यह सिपाही इस बच्चे को पचास रूपए देते हैं। इस बच्चे से कोई
गाड़ी छूट गई और पैसा नहीं मिला तो, इस मासूम को इन सिपाहियों से गाली भी
सुननी पड़ती है। इतना ही नहीं ओवर लोड गाड़ियां शहर भर में बिना रोक टोक से चल रही हैं। कई
जगहों पर ट्रैफिक वाले इलाकों में गाड़ियों के छतों पर आज भी बैठकर लोग सफ़र
करते दिख जाएंगे। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात माह चल रहा है। जनता की
सुविधाओं को देखते हुए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसी को कोई दिक्कत
न हो ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए हर चौराहे पर पुलिस तैनात है। फिलहाल
बच्चों से वसूली के मामले पर हर कोई अंजान है। लेकिन तस्वीरें झूठ नहीं
बोलती।