सपा विधायक की गुंडई , टोल कर्मी को जमकर पिटा गुर्गो ने तानी बंदूके

  इलाहाबाद में हंडिया से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक प्रशांत सिंह भी सत्ता के मद में चूर हो गए हैं। गुरुवार को नए यमुना पुल पर टोल प्लाजा कर्मी को हंडिया विधायक प्रशांत सिंह से टोल टैक्स मांगना मंहगा पड़ गया। प्रशांत ने अपने गुगरें से साथ टोल कर्मी की जमकर पिटाई कर दी, लेकिन सारा नजारा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। घटना के बाद टोल प्लाजा मैनेजर अजय पांडेय ने नैनी थाने पहुंचकर तहरीर दी।
टोल प्लाजा पर टिकट कटाने की बात कहते ही एक प्रशांत के साथ चल रही गाड़ियों में से एक के चालक ने पहले सुपरवाइजर को कई थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद दूसरी गाड़ियों पर बैठे सरकारी और प्राइवेट गनर ने राइफल के बट से पिटाई की। जिससे प्रदीप राय नामक सुपरवाइजर जख्मी हो गया। मारपीट देख टोल प्लाजा के कई और कर्मचारी वहां आ गए तो गनर ने उनके साथ भी गाली-गलौज की और राइफल तान दी।
राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा सहायक मैनेजर विनय कुमार का आरोप है कि रात करीब 9:45 बजे विधायक प्रशांत सिंह का काफिला इलाहाबाद से नैनी की ओर जा रहा था। एक स्कार्पियो बूथ नंबर एक पर आकर खड़ी हुई तो वहां तैनात प्रदीप राय ने चालक से टोल टैक्स देने की बात कही। टैक्स मांगने से नाराज चालक गाड़ी से नीचे उतरा और कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो चालक दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज करने लगा।

Related

खबरें 2974998614860372618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item