छात्रों के लिये सदैव से संघर्षरत रहती है अभाविपः डा. वंदना सरकार
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_8433.html
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव से छात्रहितों के लिये संघर्षरत रहती है। संगठन का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय पुनःनिर्माण की भावना का विकास करना है। उक्त बातें परिषद की पूर्व प्रान्तीय छात्रा प्रमुख डा. वंदना सरकार ने शुक्रवार को पत्र-प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान कही। टीडीपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव के लिये परिषद के घोषित प्रत्याशियों की आयोजित प्रेसवार्ता में डा. सरकार ने कहा कि परिषद यह मानती है कि छात्र कल का नहीं, बल्कि आज का नागरिक है। इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि परिषद दलगत राजनीति से दूर विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। उपाध्यक्ष प्रत्याशी सूर्यकांत सिंह दीपक ने कहा कि हमारा प्रयास छात्रसंघ चुनाव जीत करके छात्रों की समस्याओं को समाप्त करने का है। महामंत्री पद के प्रत्याशी आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों का अधिकार है। इस अवसर पर विभाग संयोजक विनीत शुक्ल, जिला संयोजक रमेश यादव, नगर मंत्री प्रशांत उपाध्याय, सच्चिदानन्द सिंह, शिवांश प्रताप सिंह, कमलेश यादव, राकेश गुप्त, सतीश गुप्त, आरोही उपाध्याय, अंजली साहू, स्मिता सिंह, विनीता यादव, निधि, तान्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।