इंजेक्शन लगाने के नाम पर वसूली से भड़कीं कांग्रेस नेत्री
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_8088.html
जौनपुर। खुटहन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रण्टीरैबीज इंजेक्शन लगाने के नाम पर मनमाने ढंग से की जा रही अवैध वसूली की शिकायत करने पर जिला पंचायत सदस्य जया दूबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोगों ने अस्पताल का घेराव कर दिया। मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि इंजेक्शन लगाने के नाम पर 50 रूपये लिया जा रहा है जिस पर कांग्रेस नेत्री चिकित्सक के पास पहुंचीं और हंगामा कर दीं। इस पर अस्पताल कर्मियों ने लिये गये रूपये को वापस लेना ही उचित समझा। सभी के समक्ष कुछ मरीजों को रूपया वापस किया गया जबकि कुछेक के रूपये को डकार लिया गया। मरीज रूकैया, कुश, डिम्पल, कंचन, लव, शालिनी सहित अन्य ने कांग्रेसी नेत्री के प्रति आभार जताया। इस दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश सचिव इन्द्रमणि दूबे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीएन रावत से शिकायत किया तो वे मौके पर पहुंचकर मुआयना करते हुये किसी तरह बीच-बचाव करके मामले को शांत कराये। वहीं समाचार-पत्र के प्रतिनिधि ने सीएमओ डा. रावत से विभाग के कर्मियों द्वारा इंजेक्शन लगाने के नाम पर 50 रूपये लेने की बात पूछी तो उन्होंने इस बात को नये सिरे से खारिज करते हुये कहा कि ऐसा हो ही नहीं सकता।