एक बार फिर चर्चा-ए-खास बना बहुचर्चित थाना सरपतहां
https://www.shirazehind.com/2013/11/blog-post_7945.html
2 दिन तक खड़ी ट्रक न जाने किसी नियम से छोड़ दी गयी?
जौनपुर। बहुचर्चित ज्योतिषी डा. रमेश तिवारी हत्याकाण्ड सहित तमाम हत्याओं, लूट, छिनैती, चोरी, डकैती के अलावा अन्य घटनाओं को लेकर हमेशा सूर्खियों में रहने वाला थाना सरपतहां इस समय भी चर्चा-ए-खास हो गया है, क्योंकि गत दिवस एक ही रात दो जगहांे पर भीषण चोरी को पुलिस हल्के में लेते हुये दबाने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं, भारी मात्रा में लकड़ी लदी एलपी ट्रक को 2 दिन तक थाने में खड़ा करने के बाद न जाने किसी नियम के तहत छोड़ दिया गया। इसके अलावा अन्य तमाम मामले हैं जिसको लेकर थाना एवं तैनात थानेदार के कार्यों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं क्षेत्र सहित जनपद में हो रही हैं। बता दें कि बीते सोमवार को सुल्तानपुर की तरफ से लकड़ी लादकर आ रही एलपी ट्रक नम्बर यूपी 44 टी-4239 को थाना पुलिस ने पकड़ लिया। कागजात के अभाव में ट्रक को थाने मंे खड़ा करवा दी गयी जहां दो दिन तक ट्रक खड़ी रही लेकिन बुधवार को न जाने किस नियम के तहत छोड़ दिया गया। इसको लेकर हो रही चर्चाओं में कहा जा रहा है कि 2 हजार रूपये सम्मन शुल्क लेकर कागजी कार्यवाही को पूर्ण कर ट्रक को छोड़ दिया गया जबकि सूत्रों की मानें तो इसके एवज में अच्छी-खासी रकम ली गयी है। इतना ही नहीं, स्थानीय थाना क्षेत्र के रूधौली मोड़ के पास के निवासी अरविन्द तिवारी के घर में पीछे से छत के रास्ते से घुसे हौंसलाबुलंद चोरों ने लगभग 50 हजार रूपये के जेवर, टीवी, कपड़े सहित 10 हजार रूपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी क्षेत्र के अरसिया गांव निवासी प्रदीप मिश्रा के ट्यूबवेल से चोर बिजली का मोटर सहित अन्य सामानों को पार कर दिये। इसके अलावा अन्य कई चोरियां हुई हैं जिसका पर्दाफाश करने में पुलिस अभी तक विफल नजर आ रही है। यहां हद तो तब नजर आयी जब रूधौली मोड़ के पास हुई भीषण चोरी को पुलिस हल्के में ले रही है। इतना ही नहीं, चर्चाओं की मानें तो थाना पुलिस उस चोरी को दबाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उक्त मोड़ के पिकेट पर तैनात एक क्षत्रिय सिपाही की गर्दन नप रही है। फिलहाल जो कुछ हो, इस समय सरपतहां थाना चर्चा-ए-खास बना हुआ है।
जौनपुर। बहुचर्चित ज्योतिषी डा. रमेश तिवारी हत्याकाण्ड सहित तमाम हत्याओं, लूट, छिनैती, चोरी, डकैती के अलावा अन्य घटनाओं को लेकर हमेशा सूर्खियों में रहने वाला थाना सरपतहां इस समय भी चर्चा-ए-खास हो गया है, क्योंकि गत दिवस एक ही रात दो जगहांे पर भीषण चोरी को पुलिस हल्के में लेते हुये दबाने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं, भारी मात्रा में लकड़ी लदी एलपी ट्रक को 2 दिन तक थाने में खड़ा करने के बाद न जाने किसी नियम के तहत छोड़ दिया गया। इसके अलावा अन्य तमाम मामले हैं जिसको लेकर थाना एवं तैनात थानेदार के कार्यों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं क्षेत्र सहित जनपद में हो रही हैं। बता दें कि बीते सोमवार को सुल्तानपुर की तरफ से लकड़ी लादकर आ रही एलपी ट्रक नम्बर यूपी 44 टी-4239 को थाना पुलिस ने पकड़ लिया। कागजात के अभाव में ट्रक को थाने मंे खड़ा करवा दी गयी जहां दो दिन तक ट्रक खड़ी रही लेकिन बुधवार को न जाने किस नियम के तहत छोड़ दिया गया। इसको लेकर हो रही चर्चाओं में कहा जा रहा है कि 2 हजार रूपये सम्मन शुल्क लेकर कागजी कार्यवाही को पूर्ण कर ट्रक को छोड़ दिया गया जबकि सूत्रों की मानें तो इसके एवज में अच्छी-खासी रकम ली गयी है। इतना ही नहीं, स्थानीय थाना क्षेत्र के रूधौली मोड़ के पास के निवासी अरविन्द तिवारी के घर में पीछे से छत के रास्ते से घुसे हौंसलाबुलंद चोरों ने लगभग 50 हजार रूपये के जेवर, टीवी, कपड़े सहित 10 हजार रूपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इसी क्षेत्र के अरसिया गांव निवासी प्रदीप मिश्रा के ट्यूबवेल से चोर बिजली का मोटर सहित अन्य सामानों को पार कर दिये। इसके अलावा अन्य कई चोरियां हुई हैं जिसका पर्दाफाश करने में पुलिस अभी तक विफल नजर आ रही है। यहां हद तो तब नजर आयी जब रूधौली मोड़ के पास हुई भीषण चोरी को पुलिस हल्के में ले रही है। इतना ही नहीं, चर्चाओं की मानें तो थाना पुलिस उस चोरी को दबाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उक्त मोड़ के पिकेट पर तैनात एक क्षत्रिय सिपाही की गर्दन नप रही है। फिलहाल जो कुछ हो, इस समय सरपतहां थाना चर्चा-ए-खास बना हुआ है।