‘स्मार्ट कार्ड बनवाने में रहो न भइया-बहना सुस्त

  जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन कलेक्टेªट में स्थित राजकीय पुस्तकालय हुआ जहां अमित गुप्ता आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने बताया कि 13 से 18 नवम्बर तक धर्मापुर विकास खण्ड, 19 से 22 तक मुफ्तीगंज, 22 से 29 तक
केराकत, 1 से 6 दिसम्बर तक डोभी, 7 से 12 तक जलालपुर, 12 से 18 तक सिकरारा, 17 से 22 तक मडि़याहूं एवं 23 से 29 दिसम्बर तक अरबन में स्मार्ट कार्ड वीपीएल परिवारों का ग्राम पंचायत स्तर पर बनाया जायेगा तथा अन्य विकास खण्डों का कार्यक्रम बाद में जारी होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीएन रावत ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 30 रूपये प्रति परिवार के मुखिया को जमा करना होगा जिससे बीमार होने पर वर्ष में सरकारी/सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 30 हजार का निःशुल्क उपचार होगा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी 5 दिन की निःशुल्क दवा दी जायेगी। यह योजना वीपीएल परिवार 2002 के सूची में रहने वाले गरीबों के लिये लागू है। इस योजना में केन्द्र सरकार 75 प्रतिशत तथा राज्य सरकार 25 प्रतिशत धन उपलब्ध कराती है। जिले में 2.5 लाख परिवारों के सापेक्ष मात्र 90 हजार को ही स्मार्ट कार्ड बनाया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता से अपील किया है कि ‘स्मार्ट कार्ड बनवाने में रहो न भइया-बहना सुस्त, 30 रूपये में 30 हजार का सेहत बीमा पाओ मुफ्त‘। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इस पुनीत कार्य के लिये स्वास्थ्य, आईसीडीएस, जिलापूर्ति, पंचायत राज विभाग के सहयोग से इस वर्ष कम से कम 75 प्रतिशत गरीबों को स्मार्ट कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि आशा, आंगनबाड़ी, कोटेदार, ग्राम प्रधानों के सहयोग से इस कार्य को सफल बनाया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को इस कार्य के लिये प्रतिदिन निगरानी करने का निर्देश दिया। साथ ही स्मार्ट कार्ड बनाने में किसी कम्पनी/तैनात कर्मचारी द्वारा अवैध धन वसूली की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भाष्कर राय, नोडल अधिकारी डा. केआर सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Related

खबरें 840735170947780067

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item